ख़बरें एनसीआर, पंकज अरोड़ा फ़रीदाबाद: 06 मार्च, महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में सालभर चलने वाले आयोजनों की श्रंखला में आर्य समाज मंदिर नंबर 4 में अपने संस्थापक सदस्य स्व. बलदेव राज अरोड़ा की पावन जयंती पर आर्य कवि सम्मेलन, भक्ति एवं राष्ट्रगीतों के कार्यक्रम आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में 3सी ब्लॉक के सम्मानित महाबीर सिंह भड़ाना, हर्ष सिंह बंगारी, सरदार अजीत सिंह और महिंद्र पाल भाटिया को उनके उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।