KhabarNcr

बीo बीo ए ० विभाग ने किया जीएसटी पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन

फरीदाबाद: 31 जनवरी, बीo बीo ए o विभाग द्वारा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए जी ॰एस ०टी० विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता नितिन शर्मा -एडवोकेट एंवम पार्टनर , वी॰ एण्ड सी० लॉ एसोसिएट फरीदाबाद रहे। उन्होंने सभी विद्यार्थियो को जी० एस॰ टी ०विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी व विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए। इस कार्यक्रम में कालेज की कार्यकारी प्राचार्या डाॅ सविता भगत ने सभी विद्यार्थियों को हमेशा जीवन में कुछ नया सीखते रहने के लिए प्रेरित किया ।

इस कार्यक्रम मे डॉ सुरभि (डीन), डॉ अकिंता मोहिंद्रा ( विभागाध्यक्षिका) एवं बीo बीo ए ० विभाग के सभी प्राध्यापकगण मौजूद रहे। यह कार्यक्रम डाॅ सुमन गर्ग, रीता डागर एवं भारती अग्रवाल के संयोजन में सम्पन्न हुआ ।

 

You might also like

You cannot copy content of this page