KhabarNcr

बत्रा अस्पताल ने किया पत्रकार सेहत सुरक्षा योजना का शुभारंभ

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद: बत्रा अस्पताल द्वारा पत्रकार सेहत सुरक्षा योजना की जो शुरुआत की गई है, वह बेहतरीन कदम है। पत्रकार समाज का अभिन्न अंग है ओर लगातार समाज के लोगों तक खबरें एवं सूचनाए पहुंचाने का काम करता है। ऐसे मे इनकी सेहत का ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है। इसी कड़ी मे आज बत्रा अस्पताल ने जो शुरुआत की है।

सतीश फागना सोमवार को सेक्टर 31 स्थित बत्रा अस्पताल मे हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब के पत्रकारों को अस्पताल द्वारा दी जाने वाली पत्रकार सेहत सुरक्षा योजना के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हित के लिए बीजेपी सरकार भी निरंतर काम कर रही है ओर उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई हुई हैं। सतीश फागना ने कहा कि जनता ने मुझ पर भरोसा जताया है, मैं उसका पूरा सम्मान करता हूँ और वादा करता हूँ, जैसा पहले थे वैसे ही रहूँगा। पत्रकार समाज का स्तम्भ होते हैं और आज बत्रा अस्पताल ने पत्रकरों की सेहत को ध्यान मे रखकर जो शुरुआत की है, उसके लिए अस्पताल प्रबंधन बधाई का पात्र है। फागना ने कहा कि बत्रा अस्पताल प्रबंधन पत्रकारों का ही नहीं, जरूरतमंदों की भी सहायता करता है। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के आगामी दौरे 4 मई को ड़बुआ सब्जी मंडी में होने वाले कार्यक्रम मे सभी को आमंत्रित किया।

कार्यक्रम मे उपस्थित मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए अस्पताल के निदेशक डॉक्टर पंकज बत्रा ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा एव महत्वपूर्ण स्तम्भ है। 24 घंटे समाज की सेवा मे कार्य करता रहता है। इसलिए इनकी सेहत की सुरक्षा को देखते हुए हमने पत्रकार सेहत सुरक्षा योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत पत्रकार साथियों को चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित अनेक लाभ अस्पताल प्रबंधन द्वारा दिए जाएंगे।

उप पुलिस अधीक्षक राजेश चेची ने पत्रकारों के स्वास्थ्य के लिए शुरू की गई पत्रकार सेहत सुरक्षा योजना के लिए बत्रा अस्पताल प्रबंधन की जमकर तारीफ की और कहा कि हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब पत्रकारों के हित के साथ साथ समाज के हित के लिए निरंतर कार्य करता रहता है।

Oplus_131072

इस मौके पर हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राकेश देव, प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष किशोर शर्मा एवं महिला जिलाध्यक्ष दीप मिश्रा ने विधायक सतीश फागना एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश चेची का बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधन के सीईओ एन के कुलश्रेषट , मार्केटिंग हेड अश्वनी बवेजा, पीआरओ बीरेंदेर गौड़, दिनेश ठाकुर, सुधीर राघव, ब्रजेश चावला, महेंदेर शर्मा, लाल सिंह, योगेश गौतम, प्रवीण, पंकज अरोड़ा, रवीनद्र कुमार, मीनू मिश्रा, मधू, राधा परमार, दिव्या, हरजिन्दर शर्मा, तिलक विधुरी, चेतन शर्मा, देव चौधरी, रूपेश देव, वरुण, अभय गिरी, हरेंद्र स्वामी, कृष्ण त्रिपाठी, रितेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page