KhabarNcr

रायन टीवी द्वारा आयोजित बियॉन्ड ब्रेकिंग न्यूज़ समर कोर्स सफलतापूर्वक संपन्न

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट/फरीदाबाद: रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद के सात छात्रों की टीम ने रायन टीवी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित बीबीएन (बियॉन्ड ब्रेकिंग न्यूज़) समर कोर्स 2025 को सफलतापूर्वक पूर्ण किया, जो हमारे सम्माननीय चेयरमैन सर डॉ. ए. एफ. पिंटो के दूरदर्शी नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस प्रायोगिक मीडिया प्रशिक्षण कार्यक्रम ने हमारे युवा पत्रकारों (YJs) को टीवी न्यूज़ प्रोडक्शन, कैमरा संचालन, टेलीप्रॉम्प्टर रीडिंग, एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग की दुनिया से परिचित कराया।

छात्रों ने पत्रकारिता की तेज़-तर्रार दुनिया का अनुभव किया, संवाद एवं प्रस्तुति कौशल विकसित किए और पेशेवर स्टूडियो सेटअप में रियल-टाइम प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन समारोह की शोभा बढ़ाई प्रणव गुहा ठाकुरता (संस्थापक, EDU TV एवं करियर क्राफ्ट्स), श्रीमती शिबानी शर्मा (हेड – कंटेंट डेवलपमेंट, रायन टीवी) और श्रीमती पीया शर्मा, प्राचार्या, रायन इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद ने।

उन्होंने हमारे YJs को उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और उन्हें प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी बने छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने भी अपने भावपूर्ण शब्दों से आयोजन की सराहना की। हम अपने चेयरमैन सर डॉ. ए. एफ. पिंटो और मैनेजिंग डायरेक्टर मैडम डॉ. ग्रेस पिंटो का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमारे रायनाइट्स को रचनात्मकता, नेतृत्व और भविष्य-तैयार कौशलों से समृद्ध करने के लिए ऐसा सुनहरा अवसर प्रदान किया।

You might also like

You cannot copy content of this page