KhabarNcr

ब्राह्मण सभा द्वारा किया गया भण्डारे का आयोजन

फरीदाबाद: 16 अक्टूबर, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने मां पीतांबरा पीठ मन्दिर बाई पास रोड ओल्ड फरीदाबाद में बाबा श्रद्धेय राजकुमार जी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर शत शत नमन किया व भव्य भण्डारे का आयोजन किया सभी ने प्रसाद ग्रहण किया पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा बाबा राजकुमार महर्षि पाराशर जी की तपोस्थली परसोन धाम में तप किया करते थे बहुत ही दिव्य सन्त थे।

इस अवसर पर पं संजीव शर्मा, पं राजू दादा, पं कैलाश दादा, पं गिर्राज शर्मा, पं हरीश पाराशर, एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर, एडवोकेट पं कर्ण पाराशर, इंजिनियर पं राजेन्द्र मिश्र, पं कमल पाराशर, पं साहिल पाराशर, पं मोहित पाराशर, पं कुणाल पाराशर, पं लक्ष्य पाराशर, पं राहुल शर्मा, पं राकेश व्यास, अनुराग हरिओम सहित सैंकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

You might also like

Comments are closed.