KhabarNcr

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, उपभोक्ता को भेजा 78 लाख का बिल 

फरीदाबाद: 16 सितंबर, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, उपभोक्ता को भेजा 78 लाख का बिल  फरीदाबाद: 16 सितंबर,  बड़खल विधानसभा के अंतर्गत एनआईटी 3 जी 81 में रहने वाली महिला भगवती के घर का बिजली का बिल 78 लाख रुपए का आया है महिला भगवती का पुत्र नरेश मदान से जब पूछा गया कि कितना बिल कैसे तो उन्होंने बताया कि जब हमने बिल का अमाउंट 78 लाख देखा तो हमारे पैर के तले से जमीन खिसक गई जिंदगी में पहली बार बिजली का इतना ज्यादा बिल देखकर हमें नींद नहीं आई दिनेश मदान ने बताया की हर बार चार या पांच हजार की एवरेज में बिजली का बिल आता है परंतु इस बार बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है जो जो आज 78 लाख का बिल हमें भेजा गया है जब हमने विभाग के कर्मचारियों से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जाकर अपने घर आराम से सो जाओ आगे से इतना बिल नहीं आएगा उनका कहना है कि विभाग के कर्मचारियों ने तो अपना पल्ला झाड़ लिया परंतु आगे क्या होगा बिल भरना है या नहीं भरना अगर भरेंगे तो कैसे भरेंगे यह सोच उन्हें हमेशा परेशान कर रही है एक तो  बार-बार बिजली का कट शहरवासियों को परेशान करता है और बिजली के कट का कोई टाइम टेबल है नही है और उपर से 78 लाख का बिजली का बिल हम करे तो क्या करें


यंहा आपको बता दे कि उपभोक्ता भगवती के पुत्र दिनेश मदान की एनआईटी 3 सी मे इलैक्ट्रिक की दुकान है जो वे पिछले कई वर्षो से यंहा दुकानदारी करते आ रहे है मदान का कहना है कि उन्होने आज तक बिजली का इतना ज्यादा बिल आते नही देखा

You might also like

You cannot copy content of this page