KhabarNcr

भाजपा नेता टिपर चंद ने वैक्सीनेशन कैंप का किया निरीक्षण

बल्लबगढ: 12 सितंबर, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा ने आज बल्लबगढ विधानसभा में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के दिशा निर्देशों पर  दो स्थानों पर लगाये गए विशाल वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल मुफ्त में वेक्सीन देकर लोगो का जीवन बचाने के लिए बेहतरीन  कार्य कर रहे है। सेक्टर 3 और त्रिखा कालोनी में लगाए गए कैंप में पहुंचने पर शर्मा का डॉक्टरों एवं स्थानीय लोगों ने  बुक्का और फूल मालाओं से स्वागत किया। भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने बल्लबगढ के राज नर्सिंग होम में आयोजित 3 दिवसीय कैम्प में पहुँचकर कर लोगो का उत्साहवर्धन किया और ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन के लिए लोगो से आग्रह किया। इस अवसर पर डॉक्टर महेंद्र गोयल,डॉक्टर भीम मुदगिल, डॉ राज मुदगिल, पारस जैन, महावीर सैनी,रमेश भारद्वाज, दिनेश प्रसाद सिंह सहित सेक्टर 3 के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसके अलावा त्रिखा कालोनी में जांगिड़ ब्राह्मण सभा की तरफ से आयोजित कैम्प में पहुँचने पर परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा के भाई टिपर चंद शर्मा ने मेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त किया और उनका भी मनोबल बढ़ाया।इस अवसर पर यूएस शर्मा, महेंद्र जांगिड़, चरण पाल जांगिड़ ,राजेन्द्र , उधम सिंह सहित त्रिखा कालोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

You might also like

You cannot copy content of this page