फ़रीदाबाद: 28 मई, भारतीय जनता पार्टी ज़िला फ़रीदाबाद के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने सभी विधायक गण, महापौर ज़िला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों के साथ एक वर्चूअल बैठक की I इस बैठक में भाजपा फ़रीदाबाद के प्रभारी पटौदी से विधायक सत्यप्रकाश ज़रावत, बडखल विधायक सीमा त्रिखा,फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता,तिगांव विधायक राजेश नागर और बल्लभगढ़ से मंत्री मूलचन्द शर्मा के भाई टिपरचन्द शर्मा, व फ़रीदाबाद नगर निगम महापौर सुमन बाला, उप महापौर मनमोहन गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित रहे I बैठक के दौरान ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने और मौजूदा कार्यकाल के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा 30 मई को ‘सेवा ही परमो धर्म’ के रूप में मनाएगी। उन्होंने कहा कि 30 को पार्टी के नेता व कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए ग्रामीण और नगरीय बस्तियों में जाएंगे। फ़रीदाबाद के सभी विधायक, मेयर, सभी वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मास्क, सेनेटाइजर का वितरण करेंगे। भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद के के कार्यकर्ताओं की टीमें , जिनमे किसी भी टीम में पांच से अधिक कार्यकर्ता नहीं होंगे, करोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी 20 मंडलों में फ़रीदाबाद के ग्रामीण और नगरीय बस्तियों में लोगों से सम्पर्क करके फेस मास्क, हैंड सेनेटाइजर, और कोरोना हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में कोरोना उपचार किट का वितरण करेंगी। जिले में कई जगह रक्तदान शिविर भी लगाए जाएंगे। आज की बैठक मुख्य तौर पर उपस्थित भाजपा फ़रीदाबाद के प्रभारी सत्य प्रकाश जरावत ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया I
ज़िला अध्यक्ष ने कहा की सेवा ही संगठन के तहत हमारे मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद, पदाधिकारी व कार्यकर्ता जन सेवा के कार्यों में जुटे हुए हैं और आपदा के इस कठिन दौर में जरूरतमंद लोगों को हरसंभव मदद पहुँचा रहे हैं I ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के ज़िला व मंडल के सभी कार्यकर्ता सामाजिक सेवा के इस पुनीत कार्य में अपनी स्वेच्छा से तन-मन और धन से कार्य कर रहे हैं और 30 मई को भी पूरे उत्साह और निष्ठा के साथ घर जाकर लोगों को मास्क और सेनीटाईज़र इत्यादि बाटेंगे और भाजपा एक पत्रक के माध्यम से एक अपील पहुंचाएगी कि ज़्यादा संख्या में एकत्रित ना हों I कोरोना संक्रमण की बीमारी श्वास के माध्यम से फैलती है इसलिए एकत्रित होने से बचे। घर में रहे – अगर बहुत जरूरी हो तो मास्क पहन कर ही जाए। कोरोना रोधी वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना से बचाव के लिए कोरोना रोधी टीका जीवन रक्षक है I जिस भी भाई को खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में परेशानी हो तो तुरन्त डॉक्टर से अपना टेस्ट करवा लें I बैठक में ज़िला अध्यक्ष और विधायकों के अलावा ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल आर. एन सिंह, ज़िला पदाधिकारी, मोर्चों के ज़िला अध्यक्ष, मंडलों के अध्यक्ष, मीडिया और सोशल मीडिया के कार्यकर्ता उपस्थित रहे I