KhabarNcr

भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों पंकज रामपाल और सोहनपाल सिंह ने किया पदभार ग्रहण

भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों पंकज रामपाल और सोहनपाल सिंह ने किया पदभार ग्रहण

पंकज रामपाल और सोहनपाल के नेतृत्व में पार्टी संगठन होगा और अधिक मजबूत : कृष्णपाल गुर्जर

पार्टी संगठन ने निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्त्ताओं को बनाया जिला अध्यक्ष: कृष्णपाल गुर्जर

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद 30 मार्च, भाजपा जिला अध्यक्षों को पदभार ग्रहण करवाने के बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पार्टी संगठन ने निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्त्ताओं को पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया है। पंकज रामपाल और सोहनपाल सिंह को जिला अध्यक्ष का जो दायित्व मिला है वह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि दोनों ज़िला अध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निर्वहन करेंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का कार्य करेंगे । गुर्जर ने नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को नव दायित्व की बधाई एवं शुभकामनायें दी।

फरीदाबाद जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष पंकज रामपाल और बल्लभगढ़ के ज़िला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह को जिला अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाकर पदभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार में राजस्व मंत्री विपुल गोयल, खाद्य मंत्री राजेश नागर, विधायक मूलचंद शर्मा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, फ़रीदाबाद की महापौर प्रवीण बत्रा जोशी, जिला प्रभारी नरेन्द्र वत्स, पूर्व ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, अनुशासन समिति की प्रदेश अध्यक्ष नीरा तोमर, वरिष्ठ उद्योगपति बी.आर. भाटिया, पूर्व ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल व आर एन सिंह, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन विनोद चौधरी, पंडित ग्यासी राम शर्मा, ज़िला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, निवर्तमान उप महापौर मनमोहन गर्ग एवं पार्षदगण मुख्य तौर पर उपस्थित रहे । सभी वरिष्ठ नेताओं ने जिला अध्यक्षों को नवीन दायित्व की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं I

भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों, फूलमालाओं व पुष्पगुच्छ देकर एवं मिठाई खिलाकर ख़ुशी मनाई I उन्होंने उद्योग जगत से जुड़े व्यक्तियों और सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ जिला अध्यक्षों को बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की। पदभार ग्रहण करने से पूर्व जिला अध्यक्षों द्वारा ज़िला कार्यालय पर हवन का आयोजन किया गया और शुभ मुहूर्त में मंत्र उच्चारण और विधि विधान के साथ जिला अध्यक्षों ने हवन किया एवं ईश्वर का आशीर्वाद लिया।

पदभार ग्रहण करने के बाद पंकज पूजन रामपाल और सोहनपाल सिंह ने शीर्ष नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व सहित केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, राजस्व मंत्री विपुल गोयल, खाद्य मंत्री राजेश नागर, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, महापौर प्रवीण बत्रा जोशी समेत सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं, साथी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page