KhabarNcr

माता-पिता का आशीर्वाद और परिवार का सहयोग ही मेरी ताकत: पंकज रामपाल

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद 30 मार्च, फरीदाबाद के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पंकज रामपाल की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है वहीं पंकज रामपाल के परिवार में भी खुशी का माहौल है। कार्यकर्ताओं के साथ-साथ परिवार के लोगों ने भी जिला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने पर पंकज रामपाल को बधाई और शुभकामनायें दी। पदभार संभालने से पहले पंकज रामपाल ने अपनी माता के चरण छू कर आशीर्वाद लिया और अपने स्वर्गीय पिता को स्मरण किया । पंकज रामपाल के भाजपा जिला अध्यक्ष बनने पर उनके परिवार और आस पास के लोगों ने भी ढोल नगाड़ों पर खुशी जाहिर की और मिठाईयां बांटकर सभी का मुंह मीठा कराया।

पंकज रामपाल का कहना है कि माता-पिता व परिवार जनों का आशीर्वाद और सहयोग मुझे काम करने का संबल प्रदान करता है। अपने माता-पिता से मिले आशीर्वाद और संस्कार उनको नए दायित्व को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने के लिए प्रेरित करेंगे ।रामपाल का कहना है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने जो विश्वास जताया है उस पर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे ।

इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी रोहिणी रामपाल ने पंकज पूजन रामपाल के जिला अध्यक्ष बनने पर ईश्वर का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने सदा ही एक सामान्य कार्यकर्त्ता के रूप में पार्टी संगठन का कार्य लिया है और जिला अध्यक्ष बनाने के बाद भी संगठन के एक साधारण कार्यकर्त्ता की तरह पूरी निष्ठा और समर्पण से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे और भाजपा संगठन को मजबूत कर देश सेवा में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर दिनेश गुप्ता उनकी दोनों बेटियाँ गौरी रामपाल एवं ईरा रामपाल और परिजन उपस्थित रहे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page