KhabarNcr

3 सी ब्लॉक में महीनों से जाम सीवर की समस्या से ब्लॉकवासियों को मिली राहत

फरीदाबाद: 03 नवंबर, बड़खल विधानसभा के अंतर्गत एनआईटी 3 सी ब्लॉक में पिछले काफी महीनों से सीवर जाम की बहुत गंभीर समस्या थी उसके कारण घरों में सीवर का पानी ओवरफ्लो हो रहा था। घरों में विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ रहा था।

ब्लाक में बदबूदार माहौल और सीवर ओवरफ्लो की समस्या के निवारण हेतु हमारे ब्लॉकवासी राजेश भाटिया, सरदार मोहन सिंह और सरदार उपकार सिंह अपनी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए काफी समय से प्रयासरत थे।

आज शाम 3 बजे मशीन मंगवाकर इन सबके सामुहिक प्रयासों और विधायक सीमा त्रिखा तथा संजय महेंन्दू के सहयोग से एमसीफ की टीम द्वारा बंद पड़ी सीवर लाइन को खोल दिया गया है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली!

जाम सीवर की सफाई का काम संजय महेंन्दू, राजेश भाटिया, सरदार मोहन सिंह और सरदार उपकार सिंह ने अपनी देखरेख में पूरा करवाया। इन सबके प्रयासों और सीमा त्रिखा के सहयोग के लिए सब ब्लॉकवासियो को  राहत मिली!

You might also like

You cannot copy content of this page