KhabarNcr

हरियाणा प्रेस क्लब द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद; ( पंकज अरोड़ा ) हरियाणा प्रेस क्लब के तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन एसजीएम नगर स्थित आशानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया इस आयोजन पर अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर मान ने कहा कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के उपलक्ष में यह आयोजन किया गया है इसके लिए वह सभी आयोजकों का विशेष तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने यह आयोजन करा कर नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है दान में पुण्य और धर्म का कोई कार्य नहीं होता क्योंकि इन लोगों को जीवन देने का कार्य करता है रक्त की एक यूनिट के माध्यम से 3 से 4 लोगों का जीवन बचाया जा सकता है नेता जी ने कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा उनके इस वाक्य से देश के लिए कुछ गुजरने से था तो हम सभी युवा नेता जी इस स्लोगन से यह प्रेरणा ले कि हमें जब भी मौका मिला तब समाज व देश की सेवा में जरूरतमंदों को रक्तदान अवश्य करें और लोगों को बचाने का कार्य करें|

इस रक्तदान शिविर आयोजन में हरियाणा प्रेस क्लब, रोटरी क्लब ऑफ ग्रेस, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर मान, स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण आर्य, एसीपी एनआईटी रामचंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, जिला ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल, कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, सुभाष कौशिक, विजय कौशिक, भारत अरोड़ा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष हरीश मित्तल, राष्ट्रीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र बबली, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बढ़ाना, ओ पी वर्मा, विनोद भाटी, भाजपा नेता सुखबीर मलेरना, अनीता शर्मा, जेसीबी के जीएम अतुल त्रिखा, सतीश कुमार, हरियाणा प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page