फरीदाबाद: 26 सितंबर, यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली होनहार बेटी को पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने उनके सैक्टर – 2 फरीदाबाद पहुंचकर सम्मानित किया पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा आज बेटी दिवस भी है और सौम्या ने परिवार के साथ हम सभी का गौरव बढ़ाया है इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट पं कर्ण पाराशर इंजिनियर पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट पं देवराज शर्मा पं विकास सहित अन्य उपस्थित रहे
यह भी पढ़ें