KhabarNcr

ब्राह्मण सभा ने नेता जी को याद किया

फरीदाबाद: 19 अगस्त, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के सेक्टर – 12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर आजाद हिन्द फौज के संस्थापक परम वीर योद्धा भारत माता के सच्चे सपूत श्रद्धेय नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित व शत शत नमन किया गया पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने कहा नेता ने भारत माता की आन‌‌‌ बान शान के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी आज उन्हीं की मेहरबानी से खुली हवा में सांस ले रहे हैं हमें उनके आदर्श मार्ग पर चलना चाहिए इस अवसर पर पं कर्ण पाराशर इंजिनियर पं चन्द्रशेखर पं रामजीलाल पं रामानुज पं रवि पं संदीप पं आशीष पं सुभाष पं विवेक सहित अन्य उपस्थित रहे ।

You might also like

You cannot copy content of this page