फरीदाबाद: 27 फरवरी, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्मारक पार्क चौक सैक्टर – 2 फरीदाबाद स्थित शहीद पण्डित चन्द्रशेखर आजाद बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर नमन वन्दन किया, मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई पं टीपरचंद शर्मा पहुंचे कार्यक्रम की अध्यक्षता पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने की,
पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा आजाद जी भारत माता के सच्चे सपूत थे वो स्वतन्त्रता सेनानियो के भामाशाह थे उन्होने आजादी की लड़ाई मे हंसते हंसते अपने प्राणो की आहुति दे दी पं टीपरचंद शर्मा ने कहा हमे उनके आदर्श मार्ग का अनुसरण करना चाहिए इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट पं करण पाराशर इंजीनियर पं दादा कैलाश पं दादा राजू पं साहिल पं अनुराग पं अतुल पं अस्मित पं ललित पाराशर दयानंद पार्षद दीपक पार्षद योगेश अभिषेक सुषमा कमलेश रामजीलाल अशोक सहित अन्य उपस्थित रहे