KhabarNcr

रविवार को साप्ताहिक अवकाश ना रखा जाए को लेकर मूलचंद शर्मा से मिला व्यापार मंडल

फरीदाबाद: 26 जून. हरियाणा व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष राम जुनेजा जी की अध्यक्षता मे व नीरज मिगलानी (प्रदेश सचिव) की अध्यक्षता में प्रेम खट्टर (प्रधान बल्लभगढ़) वासदेव अरोड़ा (प्रधान 7/10 मार्केट) देवेंद्र रातरा (प्रधान तिकोना ऑटो मार्केट) सागर दुआ (प्रधान बाटा चौक) बलजीत सिंह अरोड़ा (प्रधान 5 नंबर मार्केट) हरी किशन वर्मा (प्रधान 2 नंबर मार्केट)नवल आर्य (जनरल सेक्रेटरी जिला) महिंद्र वर्मा पप्पू (जिला उप प्रधान) बोधराज मक्कड( प्रधान ओल्ड फरीदाबाद बाजार पार्ट वन) रवि डूडेजा (उप प्रधान मेन मार्केट ओल्ड फरीदाबाद) राजकुमार गर्ग (सचिव मेन मार्केट ओल्ड फरीदाबाद) जितेंद्र भारद्वाज, राजीव गोयल व सुमित कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार मूलचंद शर्मा से मिले
बल्लभगढ़ मार्केट के प्रधान प्रेम खट्टर ने मंत्री से रविवार को साप्ताहिक अवकाश ना रखने की बात कहीं और बताया बाजार में सभी प्रकार के छोटे बड़े दुकानदार हैं और उनकी गुजर-बसर लॉक डॉन के बाद बहुत मुश्किल से चल रही है, रविवार बंद होने से आर्थिक नुकसान बढ़ता चला जा रहा है और व्यापारी में रोष है क्योंकि पूरे सप्ताह मैं रविवार का काम बाजार में सबसे बेहतर होता है इसलिए उन्होंने मंत्री से मांग की रविवार को बाजार खुले रहने चाहिए


उन्होंने यह भी कहा की जिस व्यापारी व्यापार मंडल के सदस्य को रविवार को छुट्टी करनी है वह रख सकता है एवं जो व्यापार मंडल व व्यापारी रविवार को दुकानें खोलना चाहे उन्हें स्वैच्छिक तरीके से दुकान खोलने या बंद करने की अनुमति होनी चाहिए
एवं साप्ताहिक या मासिक छुट्टी में प्रशासन की कोई दबाव ना होकर यह बात व्यापार मंडल और व्यापारियों पर छोड़ देनी चाहिए
इस पर मंत्री मूलचंद शर्मा ने सभी प्रधानों की बात ध्यान से सुनी और कहा हमारी सरकार व्यापारियों की हितेषी है.
उन्होंने उपायुक्त को फोन लगाकर उनसे इस बारे में चर्चा की और यह आश्वासन दिया कि व्यापारियों को उनके व्यापारिक संस्थान रविवार को खोलने व बंद करने की इजाजत प्रशासन के दबाव से नहीं उनकी बल्कि उनके निजी फैसले या बाजार के व्यापार मंडल की मर्जी से होनी चाहिए और इस बार रविवार को बाजार अवश्य खुलेंगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page