KhabarNcr

अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति, CBFC ने रिलीज पर फिलहाल लगाई रोक

ख़बरें NCR, रिपोर्टर पंकज अरोड़ा,  अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म OMG 2 का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल इसमें एक सीन दिखाया गया है. जिसमें भगवान शिव का अभिषेक ट्रेन के पानी से हो रहा है. इस सीन को लेकर यूजर्स बुरी तरह से भड़के हुए हैं. इसी बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है. फिलहाल फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है.

रिव्यू कमेटी को भेजी गई फिल्म OMG-2
हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने टीजर रिलीज किया था. जिसमें अक्षय कुमार भगवान शंकर और पंकज त्रिपाठी एक परम शिवभक्त के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के टीजर देखकर साफ है कि इस बार भी पिछले पार्ट की तरह ही एक दिलचस्प कहानी को भगवान और इंसान के रिश्ते के इर्द गिर्द बुना गया है. जिसे देखकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे थे, तो वहीं कुछ लोगों ने शिव के अभिषेक वाली सीन्स पर आपत्ति जताई है. लोगों का कहना है कि इस सीन से उनकी भावना आहत हुई है.भगवान शिव के किरदार में दिखाई देंगे अक्षय कुमार

फिल्म में अक्षय भगवान शिव के किरदार में दिख रहे हैं. लंबी जटाएं, माथे पर भस्म के साथ उनका लुक काफी दर्शकों ने पसंद भी किया है. अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग से सजी ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज करने की तैयारी थी. पिछले पार्ट में अक्षय कुमार और परेश रावल की जुगलबंदी को दर्शकों ने खूब सराहा था. हालांकि पहले पार्ट पर भी कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी, लेकिन इसके बावजूद फिल्म सुपरहिट साबित रही थी. अब दूसरे पार्ट के रिलीज होने पर आए संकट के बाद मेकर्स का अगला कदम क्या होगा, इस पर सबकी नजर है.

You might also like

You cannot copy content of this page