KhabarNcr

कला की मिसाल है बच्चे: – पं सुरेन्द्र शर्मा बबली

फरीदाबाद: 21 फरवरी,  ग्रूव डांस सेंटर द्वारा ग्रूरो अप डांस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। यह आयोजन फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित ओपन थिएटर में हुआ। चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेंद्र शर्मा बबली ने शिरकत की।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी अरुण मिश्रा, शिक्षाविद् भारत भूषण शर्मा, सनी चिलवार, सोनू शर्मा, प्रभात कुमार, हेमंत शर्मा, श्वेता मिश्रा, सतवीर कुमार मौजूद रहे। आयोजकमंडल के रूप में मनीष डांसर ने सभी अतिथियों का स्वागत फूल माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में जज के रूप में इंडियन हिप हॉप डांस चैंपियनशिप 2023 के कांस्य पदक विजेता ऋषि राज थे।

चैंपियनशिप में जूनियर सोलो कैटेगरी में प्रथम पर लकी, द्वितीय स्थान पर मिथुन तथा तृतीय स्थान पर प्रकाश रहे।सीनियर सोलो कैटेगरी में प्रथम स्थान पर सलीम बोइट, द्वितीय स्थान पर गौरव तथा तृतीय स्थान पर सचिन रहे।वही डुइट परफॉर्मेन्स में प्रथम स्थान पर गौरव एवं विशाल, द्वितीय स्थान पर मोनू एवं निहारिका तथा तृतीय स्थान पर धीरज और हर्ष रहे।वही विनर ग्रुप रहे आवारा कू्र एवं न्यू जनरेशन क्रू में दोनों में ट्राई हो गया।

कार्यक्रम के विशेष सहयोगी मोहन कोहली, पुनीत शर्मा, मोहित शर्मा, सृष्टि शर्मा, वंदना पूजा एवं सेम मेहरा आदि का सहयोग रहा।

You might also like

You cannot copy content of this page