पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट/फरीदाबाद: कमला नेहरू पब्लिक स्कूल में दीपावली उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी झालरों, रंगोलियों और फूलों से सजाया गया था, जिससे उत्सव का माहौल बन गया।
मुख्य अतिथि वसु मित्र सत्यार्थी, फरीदाबाद साहित्यिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के कोषाध्यक्ष व आर्य प्रतिनिधि सभा, फरीदाबाद के मीडिया प्रभारी तथा विशिष्ट अतिथि दर्शन भाटिया, अध्यक्ष बन्नुवाल बिरादरी ट्रस्ट फरीदाबाद का स्कूल की बच्चियों ने तिलक लगाकर स्वागत तत्पश्चात् दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना की गई। प्रधानाचार्या ज्योति आर्या तथा मैनेजर सुरेश गुलाटी ने मुख्य तथा विशिष्ट अतिथि को शाल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें विद्यालय के नन्हें-मुन्हें बच्चों की आकर्षक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। बच्चों द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतत किया गया। श्री राम के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।

वसु मित्र सत्यार्थी ने मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए प्रधानाचार्या ज्योति आर्य व स्कूल प्रबंधन का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि आपने अपनी शानदार प्रस्तुति से हम सब का मन मोह लिया है। आपकी प्रतिभा, कड़ी मेहनत और टीम भावना ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया है। आपने जिस उत्साह और समर्पण के साथ हर प्रस्तुति को अंजाम दिया, वह वाकई काबिले-तारीफ है। बच्चों को श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके मार्ग पर चलने का कारण लेना चाहिए, क्योंकि उनका जीवन एक आदर्श उदाहरण है। उनका चरित्र बच्चों में अच्छे संस्कार, नैतिकता और मानवीय मूल्यों का विकास करने में मदद करता है।
विशिष्ट अतिथि दर्शन भाटिया ने अनुशासन और कड़ी मेहनत से सफलता की सीढि़यां चढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों कई मेहनत और लगन देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आप हमेशा इसी तरह रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेते रहें, क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ ये गतिविधियाँ आपके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं
प्रधानाचार्या ज्योति आर्य ने सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को ज्योति पर्व, दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। बच्चों के उत्साह की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यालय में खुशियों और सीखने का संगम देखने को मिलता है। कार्यक्रम में विद्यालय की सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।