खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 10 अक्टूबर, कनफेडरेशन ऑफ आरडब्लूए एनआईटी फरीदाबाद नगर निगम कार्यालय पर नगर निगम कमिश्नर से मिलने पंहुचे था परंतु नगर निगम कमिश्नर अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थी इस कारण चीफ इंजीनियर ओ पी कर्दम से मुलाकात कर अपनी सभी समस्याओं के बारे में चर्चा की और उन समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें पत्र देकर इन सभी समस्याओं के समाधान करने के लिए निवेदन किया।
आपको बता दे कि कनफेडरेशन ऑफ आरडब्लूए एनआईटी फरीदाबाद की एक मीटिंग 3 D ब्लॉक के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित की गई थी। जिसमें काफी संख्या में एनआईटी क्षेत्र की विभिन्न RWA के पदाधिकारीयों ने भाग लेकर क्षेत्र की सभी समस्याओं जैसे सड़क बिजली पानी सीवर स्ट्रीट लाइट आवारा कुत्तों की समस्या एवं डेंगू के बचाव के लिए दवाई के छिड़काव के बारे में विचार विमर्श किया। इसी को लेकर कनफेडरेशन ऑफ आरडब्लूए के पदाधिकारी निगम कमिश्नर से मिलने पंहुचे थे ।
चीफ इंजीनियर ओ पी कर्दम ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया कि वह अपना पूरा प्रयास करेंगे कि सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए।
इस अवसर पर कनफेडरेशन के प्रधान यशपाल जय सिंह, चेयरमैन राजकुमार वोहरा, वरिष्ठ उप प्रधान सतीश फागना, महासचिव परविंदर सिंह, मधुसूदन मटोलिया, और अन्य आरडब्ल्यूए से पी डी मुंजाल, रविंद्र सचदेवा, मुलख राज मदान, रवि भाटिया, रविंद्र सोनी तथा अन्य साथी उपस्थित थे।