फरीदाबाद: 01 जनवरी, जैसा कि आप सभी जानते हैं कोविड-19 दिन प्रतिदिन दोबारा अपना विकराल रूप पर है हालात को देखते हुए सभी लोगों को जल्दी से जल्दी वैक्सीनेशन करने के उद्देश्य से जिला उपायुक्त ने पूरे फरीदाबाद में जगह-जगह कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप ऑर्गेनाइज किए हैं वार्ड नंबर 17 एनजीओ पार्टनर परमिता चौधरी संस्कार फाउंडेशन के सानिध्य मैं आयोजन किए जा रहे हैं आज एस आर पब्लिक स्कूल एसजीएम नगर में कैंप का आयोजन हुआ कल 2 जनवरी 2022 सुबह 10:00 बजे से सेक्टर 48 मार्केट में आयोजित किया जाएगा! संस्कार फाउंडेशन की अध्यक्ष परमिता चौधरी ने कहा है कि ऐसे ही पूरे फरीदाबाद में जगह जगह वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है ! कृपया आप सभी इन कैंपों में जाकर अपनी वैक्सीनेशन जरूर पूरा कराएं और एक जागरूक नागरिक होने का फर्ज निभाए! कैंपियन के दौरान संस्कार फाउंडेशन की अध्यक्ष परमिता चौधरी , राज शर्मा, सोनिया, मंजू आहूजा, मेडिकल टीम से सविता एमपीएचडब्ल्यू फीमेल, अफसाना आशा वर्कर, प्रधानाचार्य संजीव कुमार एवं प्रियांशी जी मौजूद रहे!
यह भी पढ़ें