फरीदाबाद, 10 सितम्बर, दो महीने से वेतन व पेंशन का भुगतान न किए जाने से खफा फरीदाबाद, नगर निगम के कर्मचारियों ने नगर निगम मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने फेडरेशन के अघ्यक्ष रमेश जागलान की अध्यक्षता मे निगम मुख्यालय से जलूस निकालते हुए बी0के0चैक होकर निगम महापौर के कार्यालय पहुचे, महापौर महोदय को कर्मचारियों को हो रही वेतन व पेंशन के सम्बन्ध मे हो रही परेशानी से अवगत कराया और ज्ञापन दिया, महापौर महोदया ने कर्मचारियों के बीच मे आकर ज्ञापन लिया और उन्होनें कर्मचारियों नेताओं को पूर्ण आसवासन दिया कि उनके एक माह का वेतन व पेंशन का भुगतान शीध्र किया जायेगा और हर महीने कर्मचारियों को वेतन व पेंशन समय पर मिले इसके लिए सरकार से बात की जायेगी और व्यवस्था भी की जायेगी ताकि कर्मचारियों को आने वाले समय मे किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
फेडरेशन के अघ्यक्ष रमेश जागलान ने महापौर महादेया द्वारा दिए गए आसवासन के लिए धन्यबाद किया और कर्मचारियों को संबोधित करते हुआ कहाँ कि आन्दोलन जब तक जारी रहेगा तब तक कर्मचारियों की मांगों पूरा नही किया जाता और उन्होने कर्मचारियो को यह भी कहाँ कि आमजन को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो उसके लिए कर्मचारी भोजन अवकाश के दोरान प्रदर्शन करेंगें।
आज के प्रदर्शन मे वरिष्ठ उप-प्रधान शाहबीर खान, सुरजीत नागर, रणसिंह भडाना, मटरू लाल, सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रधान यू0एम0 खान, नरेश बैंसला, रमेश पहलवान, महेन्द्र पाल, राम बिहारी, प्रमोद रोहिल्ला, राजपाल तेवतिया, शशी अधाना, दयानन्द पाली, लालाराम नरवत, राजेंद्र सिंह, विजयपाल पटवारी, धीर सिंह, हरेराम सौरोत, करन सिंह, कर्मचन्द, भूपसिंह, विनोद कुमार, श्यामवती, सुमन, उषा, सीता राम शर्मा, टेकचन्द शर्मा, अतर सिंह भडाना, मोहन देशवाल, नेरेन्द्र कुमार व खजान सिंह ने भी सम्बोधित किया।