संदीप शर्मा व अनिल पाराशर के पार्षद चुने जाने पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष ने जताई खुशी
फरीदाबाद: 27 नवंबर, जिला परिषद के आज घोषित परिणामों में वार्ड नंबर छह से डोली शर्मा पत्नी संदीप शर्मा पन्हेड़ा तथा वार्ड नंबर नौ से अनिल पाराशर के विजयी होने पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने खुशी जताते हुए दोनों ही नवनिर्वाचित पार्षदों का स्वागत किया।
पंडित सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि जिला परिषद के चुने गए पार्षद गांवों में विकास का आधार होते है, उनके प्रयासों से ही गांवों में विकास होते है और उन्हें उम्मीद है कि जिन देानों ही युवा पार्षदों को जिस उम्मीद व स्नेह से जनता ने विजयी बनाया है, उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरेंगे और अपने-अपने वार्डाे का समुचित विकास करवाकर जनता की सेवा करेंगे। पंडित सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि चुनावों के दौरान इन दोनों ही पार्षदों के पक्ष में उन्होंने जमकर प्रचार किया था और लोगों से आह्वान किया कि वह ऐसे ईमानदार, युवा और कर्मठ युवाओं को विजयी बनाए ताकि वह सही मायनों में अपने वार्डाे का विकास करें और जनता ने उन्हें स्नेह रूपी आर्शीवाद देते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का काम किया है।
पंडित सुरेंद्र शर्मा ने संदीप शर्मा व अनिल पाराशर के साथ-साथ जिला परिषद के अन्य वार्डाे से विजयी पार्षदों को भी बधाई देते हुए कामना की कि वह जनता के हितों में काम करेंगे और अपने वार्ड को सुंदर और विकासात्मक दृष्टि से मजबूत बनाएंगे।