KhabarNcr

गांव अजरौंदा में बिजली ट्रांसफार्मर से चिपक कर मरी गाय

फरीदाबाद: 28 जून, अजरौंदा सब्जी मंडी के पास बने कूड़े घर में बिजली ट्रांसफार्मर में बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा। ट्रांसफार्मर के साथ नंगे तार खुले में पड़े है जिनके कारण यह हादसा हुआ। बिजली विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से इस ट्रासंफार्मर से आसपास लगने वाली रेहड़ी पटरी वालों को अवैध रूप से होती है बिजली सप्लाई जिसकी एवज में बिजली विभाग के लाइनमैन मंथली वसूलते है। रात में इन तारों को नंगा छोड़ देते है। कूड़े घर मे पूरे क्षेत्र का कूड़ा कचरा पड़ने से पशु यहां पर आ जाते हैं जो कि हादसे का शिकार होते हैं। पहले भी यहां गायों के बिजली से चिपक कर मरने की घटनाएं हो चुकी हैं परंतु बिजली विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया। अजरौंदा विकास एवं अधिकार मंच के अध्यक्ष व समाजसेवी बीरेन्द्र गौड़ ने बिजली विभाग से आग्रह किया है कि इस ट्रांसफार्मर के चारों ओर ग्रिल और कंटीले तारों की बाढ़ लगाई जाए जिससे इस प्रकार के हादसों की पुनरावृत्ति ना हो। संस्था के कोषाध्यक्ष विनोद सैनी ने गौपालकों से अपील की है कि वो अपने पशुधन को खुला ना छोड़ें ताकि वो इस प्रकार के किसी हादसे का शिकार ना बनें। स्थानीय निवासी और मंच के महासचिव संजय शर्मा ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि जहां हिन्दू धर्म में गाय को माता का दर्जा देकर पूजनीय बताया है वहीं लोग इन गायों को कूड़ा कचरा और पालीथीन खाने के लिए खुला छोड़कर पाप के भागी बन रहें हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like