KhabarNcr

बढे हुए बिजली बिलों के विरोध में किया प्रदर्शन

फरीदाबाद: 09 मार्च, आम आदमी पार्टी के बल्लभगढ़ विधानसभा कार्यकर्ताओं ने बढे हुए बिजली बिलों के विरोध में भगतसिंह कॉलोनी स्थित बिजली दफ्तर पर जनमानस के साथ मिलकर प्रदर्शन किया |
प्रदर्शन में उपस्थित लोगों ने केजरीवाल सरकार के बिजली मॉडल की भूरी भूरी प्रशंसा की | बिजली दफ्तर पर बढे हुए बिलों से त्रस्त लोगों ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन की सराहना की और बिजली दफ्तर पर ही खट्टर सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए |
जिला प्रवक्ता सुबोध शर्मा ने उपस्थित लोगो से कहा कि खट्टर सरकार जब तक इन बढे हुए बिलों से सिक्योरिटी मनी के रूप में जो धन राशि बसूल कर रही है वो कम नहीं करती तब तक आम आदमी पार्टी हर बिजली दफ्तर पर इसी प्रकार आंदोलन करती रहेगी | जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सरोहा ने लोंगो को आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी जनता के इस संकट कि घडी में उनके साथ कन्धा से कन्धा मिलकर कड़ी रहेगी
इस मौके पर साउथ जॉन महिला अध्यक्ष मंजू गुप्ता ,जॉन सचिव ब्रजेश नागर,जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ,रवि बैंसला ,जिला श्रमिक अध्यक्ष राजकुमार ,जिला पूर्वांचल अध्यक्ष राजपाल झा ,राहुल कुमार ,मयंक ,विधानसभा कोषाध्यक्ष ए.के .बंसल, हेमंत कुमार अरविन्द कुमार हेमंत मंडल सहित अनेको क्रांतिकारी साथी मौजूद थे |

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page