पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट/फरीदाबाद: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित परीक्षा पे चर्चा (9वां संस्करण) के अंतर्गत 23 जनवरी 2026 को पीएम केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3, फरीदाबाद में एक जिला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों से लगभग 100 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में ज्ञानवर्धन, तार्किक सोच, आत्मविश्वास तथा परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना था।

![]()
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आयोजन के दौरान अनुशासन, समयबद्धता एवं सहभागिता प्रशंसनीय रही।



