KhabarNcr

स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों की बदौलत हम ले रहे है खुली सांस: राजेश भाटिया

प्रधान राजेश भाटिया ने जगह-जगह किया ध्वजारोहण, दी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई‌।

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 15 अगस्त, 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल, मार्केट नंबर 1 में, इसके उपरांत व्यापार मंडल फरीदाबाद परिसर, करनेरा स्थित बालाजी कॉलोनी पार्ट 2 में, व डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधान राजेश भाटिया द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया।

मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने उपस्थित मनोज गोयल, राहुल झा व टीम द्वारा दीप प्रज्वलित करा कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया तत्पश्चा प्रधान राजेश भाटिया ने उपस्थित अतिथि गणों सहित राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया।स्कूल परिसर में बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा।

इस मौके पर राजेश भाटिया ने कहा कि आजादी हमारी धरोहर है और इसकी रक्षा का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है, इसलिए हम उन्हें कभी नही भुला सकते। आजादी के इस पर्व पर हम सभी इन शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते है और देश व समाजहित में कार्य करने का संकल्प लेते है।

मनोज गोयल ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के इस अमृतमहोत्सव की बधाइयां दी। और उन्होंने कहा की, इस महोत्सव को बहुत ही धूमधाम से व गर्व के साथ मनाना चाहिए क्योंकि यह आजादी हमें दान में नहीं मिली इस आजादी के लिए कई देशभक्तों ने कुर्बानियां दी है इसलिए उन शहीदों की स्मृति में इस दिवस को बहुत गर्व से मनाना चाहिए।

इस मौके पर मौजूद बिहार यूथ संगठन के अध्यक्ष राहुल झा ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, हमें आजादी दिलाने वाले शहीदों को नमन करना चाहिए एवं उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए जिससे सभी प्रजाति के लोगों को उनका हक बराबर से मिल सके। और एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई। इस अवसर पर स्कूल अध्यापिकाओं में सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, नीतू भाटिया, रजनी बजाज, रेखा ज़ोहरा, मोनिका शर्मा, इंदु देशवाल, सोनिया ठकराल, प्रवेश भाटिया, अनु भटिया, शोभा शर्मा, ज्योति विरमानी, सीमा भाटिया व रेखा वाधवा शामिल रहे। वहीं प्रवासी क्षेत्र से भगत, राजीव, चिंटू, पवन, अरविंद, अजीत, मोनू , संतोष, जगदीश, अखिलेश, विजय, त्रिलोक, विजय तिवारी, रंजीत, रोहित, योगेश एवं मन्दिर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में अजय शर्मा, प्रेम बब्बर, गगन अरोड़ा, विकास भाटिया, जतिन गांधी, रिंकल भाटिया गौरव गुलाटी भरत कपूर रविंद्र गुलाटी सचिन भाटिया जतिन मलिक अनुज नागपाल शौर्य भाटिया एवं नेरित भाटिया शामिल रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page