KhabarNcr

अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ने से एकॉर्ड अस्पताल में 100 से अधिक किडनी ट्रांसप्लांट सफल: डॉ. जितेंद्र कुमार

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट/फरीदाबाद, 2 अगस्त, ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 86 स्थित एकॉर्ड सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने किडनी ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल के नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट ने अब तक 100 से अधिक किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किए हैं। राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह उपलब्धि अंगदान के प्रति बढ़ती जागरूकता का परिणाम है।

डॉ. जितेंद्र ने बताया कि पहले लोग अंगदान को लेकर हिचकिचाते थे, लेकिन अब परिजनों की सहमति और समाज में समझ बढ़ने से यह संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अब भी शहर और आस-पास के क्षेत्रों में अंगदान के प्रति जागरूकता को और ज्यादा बढ़ावा देने की जरूरत है, ताकि अधिक से अधिक किडनी फेल्योर के मरीजों को जीवनदान मिल सके।

उन्होंने यह भी बताया कि एकॉर्ड अस्पताल में ट्रांसप्लांट की पूरी प्रक्रिया उच्च स्तरीय मेडिकल सुविधाओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में की जाती है। मरीजों को ऑपरेशन के बाद की देखभाल और परामर्श भी उपलब्ध कराया जाता है, जिससे उनकी रिकवरी जल्दी हो सके।

अंगदान को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना, समाज में सही जानकारी पहुंचाना और जागरूकता फैलाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। यदि अधिक लोग अंगदान के लिए आगे आएं, तो हजारों की संख्या में गंभीर रोगियों की जान बचाई जा सकती है।

You might also like

You cannot copy content of this page