KhabarNcr

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 में मनाया जाएगा दशहरा समारोह

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 21 अक्टूबर, सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर 1 नंबर मार्किट में हर वर्ष की भांति इस बार भी दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।

इस दौरान 22 अक्टूबर को 06:30 बजे से 8:30 बजे तक बालाजी की चौकी तत्पश्चात लंका दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जबकि 24 अक्टूबर को सूर्य अस्त के समय रावण दहन किया जाएगा और 25 अक्टूबर को भरत मिलाप कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से 12 बजे तक मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि इस भव्य दशहरा समारोह का आयोजन को लेकर मंदिर कमेटी के सभी सदस्य पूरी तत्परता से कार्य कर रहे है और इस बार दशहरा पर्व और बेहतर और भव्य बनाने का प्रयास किया गया है और श्रद्धालु यहां आकर दशहरा पर्व को पूरा आनंद उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य दशहरा पर्व की सफलता को लेकर पूरी तत्परता से जुटे हुए है।

You might also like

You cannot copy content of this page