फरीदाबाद: 22 जून, स्वच्छ भारत और स्वस्थ्य भारत मिशन अभियान के तहत उड़ान संस्था द्वारा मीठे पानी की छबील लगाकर
पर्यावरण बचाओ, डिस्पोजल हटाओ का दिया संदेश,कल निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर उड़ान वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मीठे ठंडे पानी के जूस की छबील लगाई गई जिसमें कोरोना को देखते हुए इम्युनिटी बढ़ाने के लिए मौसमी के जूस का वितरण किया गया
इस नेकी और मानवता पूर्ण जल वितरण कार्यक्रम में टीम द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए ओर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए डिस्पोजल गिलास का प्रयोग नही किया गया संस्था प्रमुख हिना माथुर का कहना था कि हम मन मे भाव तो अच्छा लेकर छबील लगा रहे है पर डिस्पोजल के गिलासों का प्रयोग करके पर्यावरण ओर अपने समाज के लिये गलत नही कर सकते
यह भी पढ़ें