KhabarNcr

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की आर्य समाज महिलाओं द्वारा शुरूआत 

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद: 30 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड इनवायरमेंट डे पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ कैपेंन लांच किया था. (सांकेतिक)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे कार्यकाल के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में के सभी देशों के लोगों से अपील की है कि वो अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं, इसी के तहत आर्य समाज सैण्ट्रल सैक्टर-15 फरीदाबाद की सभी महिलाओं ने विधिवत यज्ञ एवं भजनोपरान्त एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया ।

इस कार्यक्रम में अन्तर्गत सभी माताओं एवं बहनों ने एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण की ओर अपना योगदान दिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आम जामुन पिलखन एवं नीम के पौधे लगाए गए। विमल सचदेवा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि जीवन में व्यक्ति की सबसे पहली गुरू मां ही हैं। ऐसे में मां के नाम पौधारोपण अभियान में शामिल होना किसी सौभाग्य से कम नहीं है। वृक्षारोपण से हम अपनी माता की स्मृति को तो हमेशा याद रखेंगे ही, यह धरती मां के लिए भी एक अनुपम सेवा होगी. वृक्षों से ही हमारा जीवन सुरक्षित रहता है।

इस कार्यक्रम में शोभा महेंद्रु , मंजू गुप्ता, कृष्णा भाटिया, कान्ता गोगिया, शकुंतला खन्ना, सुशीला अरोड़ा, लक्ष्मी शर्मा, श्रीमती पाहवा, श्रीमती टुटेजा, रूक्मिणी टुटेजा और बहुत सारी महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page