KhabarNcr

अपने साथी की बहाली की माँग को लेकर प्रदर्शन करते हुए दफ्तरों में गरजे कर्मचारी: सन्तराम लाम्बा

फरीदाबाद: 25 मार्च,  हरियाणा कर्मचारी महासंघ संबंधित कर्मचारी यूनियन एचएसईबी वर्करज यूनियन की सर्कल फरीदाबाद कमेटी के आव्हान पर जारी कार्यक्रमों की श्रृंखला में सभी सब डिवीजनों पर कर्मचारीयों ने अपने माजिद जेई की बहाली को लेकर नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किये । इस प्रदर्शन के विरोध में लामबंद होकर बिजली कर्मियों ने निगम के तानाशाह अधीक्षण अभियंता फरीदाबाद, निगम मैनेजमेंट सहित एसडीओ सबअर्बन व कार्यकारी अभियंता ऑपरेशन बल्लभगढ़ के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद कर गगन भेदी नारे लगाये । फरीदाबाद बिजली निगम के चारों डिविजिन के जोनों में कर्मचारी नेताओं जिनमे सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा व केंद्रीय कमेटी के नेता सतीश छाबड़ी के नेतृत्व में प्रदर्शन किये । जिसमे ओल्ड फरीदाबाद जोन में प्रधान लेखराज चौधरी, सचिव जयभगवान अन्तिल व एनआईटी की सब डिवीजनों में प्रधान विनोद शर्मा, सचिव बृजपाल तँवर व ग्रेटर फरीदाबाद की सब डिवीजनों में प्रधान सुनील चौहान, सचिव वीर सिंह रावत और बल्लभगढ़ की सब डिवीजनों में प्रधान कर्मवीर यादव, सचिव मदन गोपाल शर्मा ने सभी कर्मियों के साथ विरोध प्रदर्शन किये गये । सी कड़ी में गरजते हुए कर्मचारियों ने अपनी आवाज को बुलन्द करते हुए कहा कि अगर साथी के निलंबन के आदेश रिवोक नही हुए तो सोमवार से संगठन व सर्कल कमेटी अपनी अलग नीति बनाने में बाध्य होगा और अभी तक जारी शांत माहौल के प्रदर्शन को देखते हुए अग्रिम आदेशों में किसी भी तरह की अगर कोई अव्यवस्था बाधित होती है । तो इसकी सम्पूर्ण तमाम नैतिक जिम्मेदारीयां यहां के लोकल प्रशासन एवम निगम मैनेजमेंट सहित फरीदाबाद सर्कल के अधीक्षण अभियन्ता की स्वयं की होगी । विरोध के इस कार्यक्रम में फरीदाबाद की 18 सब डिवीजनों के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page