खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 06 दिसंबर, तीन नंबर सी ब्लॉक घरों में कचरा बीनने के बहाने मकानों की रेकी कर की चोरी की वारदात सामने आई है।
आपको बता दे कि 5 दिसंबर को 3सी 244 में सुबह 6.43 बजे और 10.15 बजे घर पर हुई चोरी की वारदात 2 सी सी टी वी फुटेज में कैद हो गई थी।
घरों के बाहर कचरा बीनने के बहाने एक महिला रेकी कर रही थी। मोका मिलते ही घर के बाहर प्रोटैक्शन के लिए जमीन में लगे लोहे के भारी एंगल फ्रेम चोरी करते हुए महिला सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रही है।
ब्लॉक में सुबह लगभग 5-5.30 बजे मेन गेट खोल दिये जाते हैं और फिर सारा दिन खुले रहते हैं। असामाजिक तत्व बेरोकटोक ब्लॉक में कचरा बीनने और कबाड़ी के बहाने ब्लॉक में घूमना शुरू कर देते हैं।
दिन भर कचरा बीनने वाले और कबाड़ी घरों की रेकी करके चोरी की वारदात के मोके तलाशते हुए बेरोकटोक घूमते रहते हैं। मौका मिलने पर कुछ भी चोरी की वारदात को अंजाम देकर बैखौफ चले जाते हैं