KhabarNcr

छपरौला के पूर्व सरपंच दर्जनों साथियों सहित बसपा में शामिल

बहन जी की नीतियों से प्रभावित होकर बसपा में शामिल : राम सिंह

फरीदाबाद: 05 फ़रवरी,  बहुजन समाज पार्टी की नीति और बहन जी के सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नारे से प्रभावित होकर गांव छपरौला के पूर्व सरपंच राज सिंह तेवतिया उर्फ राज छपरौला एवं उनके पिता पूर्व सरपंच राम सिंह अपने दर्जनों साथियों सहित बसपा में शामिल हो गए। पूर्व सरपंच राम सिंह ने बताया लगातार पांच योजनाओं से उनके परिवार का सदस्य सरपंच रहा है, और गांव छपरौला की सभी बिरादरीयों का उनको विशेष आशीर्वाद प्राप्त है। गांव के लोग निर्विरोध उनको सरपंच चुनते आ रहे हैं। उन्होंने कहा गांव के विकास और गांव वासियों के सम्मान में वह भी कोई कसर नहीं छोड़ते। आज उन्होंने फरीदाबाद जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में रोहतक प्रदेश कार्यालय पर बहुजन समाज पार्टी को विधिवत ज्वाइन किया।इस मौके पर हरियाणा एवं दिल्ली प्रभारी सी पी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट गुरमुख सिंह व प्रभारी हरियाणा डॉ श्याम लाल ने राम सिंह, राज छपरौला एवं सभी साथियों को बसपा का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। साथ ही उनको विश्वास दिलाया कि पार्टी किसी भी तरह उनके मान-सम्मान में कमी नहीं रखेगी।

इस मौके पर सरपंच राम सिंह ने कहा वह बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन करके बहुत खुश हैं, क्योंकि वह बहन कुमारी मायावती की नीतियों से प्रभावित हैं, और बसपा का सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का नारा पूरे देश में गूंज रहा है। उन्होंने कहा वह महिला शक्ति का विशेष आदर और सम्मान करते हैं क्योंकि उनकी धर्मपत्नी सरपंच रह चुकी हैं और वर्तमान में उनकी पुत्रवधु सरपंच हैं। उन्होंने कहा पार्टी मुझे  जो भी जिम्मेवारी देगी उसे पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे।इस मौके पर फरीदाबाद जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, ज़ोन प्रभारी उपकार सिंह, पलवल जिला अध्यक्ष हरदयाल आज़ाद, बड़खल विधानसभा अध्यक्ष भूप सिंह चौहान, जिला सचिव गीता आलोक, पृथला महासचिव राजकुमार, आर एस सोलंकी, बडकल उपाध्यक्ष रमेश कश्यप, तिगांव प्रभारी विजय सिंह, फरीदाबाद विधानसभा अध्यक्ष के एल गौतम, संगठन मंत्री नीरज गौतम, देबू चौहान, कान्हा, रामशरण पूर्व पार्षद, लवली, राहुल कुशलीपुर, ओम प्रकाश सिहौल, बादाम सिंह नंबरदार चिरवाड़ी, पॉप सिंह अलावलपुर, नरेश गेंदापुर, दिनेश पंडित सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page