KhabarNcr

मानव रचना में 8 जुलाई तक भर सकते हैं फॉर्म, ऑनलाइन और ऑफलाइन हो रहे हैं दाखिले

फरीदाबाद: 06 जुलाई,   मानव रचना यूनिवर्सिटी और मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में दाखिले जारी हैं। इच्छुक और योग्य छात्र आठ जुलाई तक फॉर्म भर सकते हैं। 10 और 11 जुलाई को मानव रचना नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट (MRNAT 2021) का ऑनलाइन आयोजन होने जा रहा है। इस 90 मिनट के टेस्ट में अरिथमेटिक, लॉजिकल रीजनिंग, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस के सवाल होंगे। MRNAT 2021 में उत्तीर्ण आने वाले छात्र उत्कर्ष और उत्तम स्कीम के तहत 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप पा सकते हैं।

छात्र इस टेस्ट को पास करने के बाद मानव रचने के 100 से भी ज्यादा कोर्सिस में दाखिला ले सकते हैं। इनमें इंजीनियरिंग, लॉ, कंप्यूटर एप्लिकेशंस, आईटी, डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, साइकोलॉजी, अलाइड हेल्थ साइंसिस, डिजिटल मार्केटिंग, फिजियोथेरेपी, न्यूट्रिशन एंड डाइटिटिक्स, बिहेवरल एंड सोशल साइंसिस, बिजनेस स्टडीज, कॉमर्स, होटल मैनेजमेंट, मीडिया स्टडीज समेत कई कोर्सिस शामिल हैं।  यूनिवर्सिटी में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, क्लाउड, साइबर सिक्योरिटी एंड थ्रेट इंटेलिजेंस, स्मार्ट मैन्यूफैक्चरिंग एंड ऑटोमेशन, एंबेडिड सिस्सटम एंड वीएलएसआई, डिजिटल मार्केटिंग, बिजनेस एनैलिसिस और आईओटी जैसे फ्यूचरिस्टिक कोर्सिस भी छात्र पढ़ सकते हैं।

कैंपस में माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल, जीबिया, मित्सुबिशी एल्क्ट्रिक, आईबीएम, इन्फीनियॉन, एमैजॉन वेब सर्विसिस, ऑल्ट एयर, दायकिन और क्विक हील के साथ संधि है। छात्र apply.manavrachna.edu.in पर जाकर अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

You might also like

You cannot copy content of this page