KhabarNcr

फरीदाबाद वासियों के साथ केक काटकर मनाया गया फरीदाबाद जिले का स्थापना दिवस : डॉ राजेश भाटिया

बुजुर्गाे के आदर्शाे पर चलकर फरीदाबाद के विकास को बुलंदियों तक ले जाने का काम कर रहे है सभी फरीदाबादवासी : डॉ राजेश भाटिया 

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट/फरीदाबाद: सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1, डा. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैंकेडरी स्कूल एवं ब्यापार मंडल फरीदाबाद, संस्थाओं ने मिलकर फरीदाबाद जिले का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान मंदिर एवं ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने बुजुर्गाे व गणमान्य लोगों के साथ केक काटा और फरीदाबाद शहर की सुख-समृद्धि की कामना की।

इस मौके पर डॉ0 अनिल मालिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि 1947 में हमारा देश आजाद हुआ था और 17 अक्टूबर, 1949 को हमारे बुजुर्गाे ने न्यू इंडस्ट्रियल टाऊन की नींव रखी थी। उनके प्रयासों और मेहनत के कारण, यह शहर विकसित हुआ और आज हम सभी अपने बुजर्गाे की मेहनत और उनके प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए इस शहर की विकास में अपनी भागेदारी निभा रहे है और आगे भी निभाते रहेंगे। डॉ भाटिया ने कहा कि यह ऐसा शहर है, जिसने दूसरे राज्यों व प्रदेशों से आए सभी लोगों को न केवल रोजगार दिया बल्कि रहने के लिए आशियाना भी दिया, यहां सभी धर्माे के लोग मिलजुकर रहते है, जो कि भाईचारे की मिसाल है। उन्होंने फरीदाबाद शहर के निर्माण में योगदान देने वाले सभी बुजुर्गाे को नमन करते हुए कहा कि हम सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए इस जिले के विकास में अपना योगदान देते रहना चाहिए।

इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया की धर्मपत्नी जनक भाटिया, तपस्या मेहरा, बंसीलाल कुकरेजा, नंदराम पाहिल, मोनिका भाटिया, दीनदयाल गौतम, रविदास, रेखा, राधा सपना, बीना, काजल, राहुल, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, गगन अरोड़ा, कपूर, विशाल भाटिया, आशीष अरोड़ा, अजय शर्मा, प्रेम बब्बर, संदीप यादव, सरदार अमरजीत सिंह भाटिया, अरविंद शर्मा, रविंद्र गुलाटी शामिल रहे।

You might also like

You cannot copy content of this page