KhabarNcr

यूट्यूब चैनल के स्बसक्राईबर व व्यूवर बढाने व चैनल मॉनिटाइजेशन के नाम पर ठगी, एक आऱोपी गिरफ्तार

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट/फरीदाबाद: साइबर थाना एन०आई०टी० में नेहरू कॉलोनी, फरीदाबाद ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 22 मई को उसने अपना यूट्यूब चैनल के स्बसक्राईबर व व्यूवर बढाने के लिए व अपना चैनल मॉनिटाइजेशन करवाने के लिए के लिए इंस्टाग्राम से ऑफिशल_मोंटाइज0001 पर सम्पर्क किया जिसके बाद उसके पास एक कॉल आया। जिसपर उन्होंने चैनल को मोनेटिइज करने के लिए उससे 99 हजार रूपये की मांग की। फिर उसने विभिन्न क्यू आर कोड पर 90,500/-रू ठगों के पास भेजे। जिस शिकायत पर थाना साइबर एन०आई०टी० में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना साइबर एन०आई०टी० ने कार्रवाई करते हुए लक्ष्मण वासी गांव दाखीला जिला टोंक राजस्थान को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आय़ा कि आरोपी ने शिकायतकर्ता के पास व्हाट्सएप पर मैसेज व कॉल करके स्बसक्राईबर, व्यूवर बढाने व चैनल मॉनिटाइजेशन करने की जानकारी दी थी औऱ खाता में पैसे डलवाये थे।

Oplus_131072

आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

पुलिस प्रवक्ता

You might also like

You cannot copy content of this page