पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट/फरीदाबाद: श्री सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर, मार्केट नंबर 1 में हर मंगलवार को बत्रा हार्ट एंड मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर 37 फरीदाबाद की ओर से मुफ्त ओपीडी सेवाएं दी जाएंगी। इस संबंध में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया, अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज बत्रा तथा जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र गौड़ उपस्थित रहे। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा, कि हमारा उद्देश्य है कि समाज के हर व्यक्ति को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को हर मंगलवार को आने वाले मरीजों का मुफ्त परामर्श और आवश्यक जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज बत्रा ने बताया, आजकल हृदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में नियमित स्वास्थ्य जांच बेहद जरूरी है। हमारी कोशिश है कि लोग शुरुआती स्तर पर ही अपनी बीमारियों की पहचान कर इलाज शुरू कर सकें। जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र गौड़ ने कहा, हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है और मरीजों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। यह सेवा निरंतर जारी रहेगी और हर जरूरतमंद इसका लाभ उठा सकेगा। इस पहल से क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंदिर के सचिव खेम बजाज, प्रचार मंत्री रिंकल भाटिया, स्टोर इंचार्ज प्रेम बब्बर, आशु अरोड़ा, भारत कपूर,पंकज अरोड़ा, कमल कपूर, अरविन्द शर्मा, कुणाल, रविंद्र गुलाटी आशीष भाटिया, शिवम् तनेजा, जतिन गाँधी, गगन अरोड़ा, मौजूद थे। ओ.पी.डी का समय शाम को 6 बजे से 8 बजे तक होगा संपर्क करे 9810027151 9250694178 8368100668 9818569993