KhabarNcr

वाहन व घरों में चोरी की वारदातों को अनजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, अवैध हथियार सहित 3 गिरफ्तार

घरों व वाहन चोरी के 13 मुकदमो मे से 5 वारदातो का खुलासा करते हुए आरोपियो (असिफ अली, सुनिल और अजय उर्फ भाटी) से सोने की 3 अंगूठी,1चैन, 1 लॉकेट,2 जोडी कान की बाली, लोंग नाक की,1 मंगलसूत्र लाकेट सहित, 1 जोडी कान की झुमकी सभी सोने की, 1 मोबाईल फोन व चांदी की 10 जोडी पायल,9 जोडी बिछिया तथा चोरी की बाईक बरामद।

आरोपी करीब 3 महिने पहले आए थे जमानत पर

आरोपी पूर्व मे वाहन व घरों में चोरी तथा अवैध हथियार व 1 पोकसो सहित 8 मुकदमों में जा चुके हैं जेल

जमानत पर आने के बाद आरोपियो ने एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातो दे डाला अन्जाम।

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 28 सितंबर, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य द्वारा 15 दिन पहले डीसीपी क्राईम,एसीपी क्राईम और सभी क्राइम ब्राच प्रभारीयो को मीटिंग में अपराध में अंकुश लगाने दिए गए आदेश पर कार्रवाई करते हुए डीसीपी क्राइम हेमेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर शहर में अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधिक गतिविधियों में में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्ग दर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेन्द्र कुमार की टीम ने अवैध हथियार सहित वाहन व घरों में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में असिफ अली, सुनिल और अजय उर्फ भाटी का नाम शामिल है। आरोपी असिफ अली पर्वतीय कॉलोनी का, सुनिल सुरुरपुर का तथा आरोपी अजय उर्फ भाटी यादव कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम एएसआई सुरेश, मुख्य सिपाही अमित, जवाहर, सिपाही संदीप, अमित औऱ अंकित ने अपने सूत्रो से प्राप्त सूचना से 11 सितम्बर को प्याली चौक से काबू किया था। आरोपियो से 2 देसी कट्टा, 2 जिन्दा रोंद व एक बटनदार चाकू बरामद किया गया। जिसमें आरोपी सुनिल और आसिफ से 1-1 देसी कट्टा और जिंदा रोंद तथा आरोपी अजय उर्फ भाटी से बटनदार चाकू बरामद किया है। आरोपियो के खिलाफ थाना सारन में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो को पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 2 देसी कट्टे,2 जिंदा रोंद और चाकू को पलवल के कोट गांव के रहने वाले जमील से 15000/-रु में वारदातों को अंजाम देने के लिए खरीद कर लाए थे।

आरोपियो से रिमांड के दौरान 4/5 वाहन चोरी व घरों में चोरी की वारदातो का खुलासा हुआ है। आरोपियो को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपी जमील अवैध हथियार के मामले में जेल में बंद था। आरोपी जमील को जेल से प्रोडक्शन पर लेकर पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। तीनों आरोपियो (असिफ अली, सुनिल और अजय उर्फ भाटी)से पुलिस रिमांड के दौरान थाना सारन में घरों में चोरी के 2 मामले को सुलझाते हुए अंगूठी,चैन,लॉकेट, 2 जोडी कान की बाली, लोंग नाक की,मंगलसूत्र लॉकेट सहित, मोबाईल फोन व चांदी की 10 जोडी पायल,9 जोडी बिछिया बरामद किए है। आरोपियो को पुलिस रिमांड पुरा होने पर अदालत में पेश करे फिर से परमिशन लेकर 2 दिन के पुलिस रिमांड में सारन के दोनों मामलो को सुलझाया गया था। आरोपी को 17 सितम्बर को 2 दिन के प्रोडक्शन पर लेकर आरोपियो से पूछताछ में थाना डबुआ का वाहन चोरी के मामले को सुलझते हुए के मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपियो को पूछताछ में बरामदगी के बाद 20 सितम्बर को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी को अन्य मामलो में पूछताछ के लिए पुलिस प्रोडक्शन के लिए 21/22 सितम्बर को कोर्ट से परमिशन मांगी, जो 26 सितम्बर को आरोपी को माननीय अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियो से थाना मजेसर का घर में चोरी का मामला सुलझाते हुए सोने की 2 अंगूठी, एक जोडी कान की झुमकी बरामद की गई है। आरोपियो ने IIFL गोल्ड लोन कंपनी और मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कंपनी से 24684/-रू में गिरवी रखकर लोन लिया था। आरोपियो से थाना सारन, डबुआ, सेक्टर-58 और मजेसर के 8 वाहन चोरी व घरों में चोरी के मामलो का खुलासा हुआ है। मामलों में बरामदगी के लिए माननीय अदालत में से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया जाएगा। आरोपियो से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी प्याली चौक पर घर में चोरी के लिए रेकी करने के लिए आए थे। जो मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देते। तीनों आरोपियो ने जेल से जमानत पर आने के बाद पिछले 3 महिनों में करीब 12 वारदातो को अंजाम दिया है। तीनों आरोपियो पर पूर्व में 8 वारदात थाना धौज, शहर बल्लबगढ़, सारन,मुजेसर, महिला थाना सैन्ट्रल और आदर्श नगर में वाहन चोरी अवैध हथियार, घर में चोरी और पोक्सो की धाराओं में मामले दर्ज है। जिसमें आसिफ अली पर पोक्सो का मामला महिला थाना सेन्ट्रल में वर्ष 2017 का दर्ज है। तीनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। अन्य मामलो में पूछताछ के लिए पुलिस प्रोडक्शन पर लिया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page