KhabarNcr

युवा दशहरा क्लब, 3सी ब्लॉक द्वारा लंका दहन का भव्य आयोजन किया गया 

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 23 अक्टूबर, युवा दशहरा क्लब, 3सी ब्लॉक के युवाओं ने लंका दहन से पहले विभिन्न मनमोहक झांकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें व्रतधारी युवाओं ने हनुमान के मुकुट वाली मूर्ति का स्वरूप धारण भाग लिया। यह युवा  दशहरे से पहले 40 दिन तक ब्रह्मचर्य धारण कर धर और व्यवसाय त्यागकर मंदिर में डेरा जमाते हैं। वह व्रत रखकर एक समय खाना खाते हैं जमीन पर सोते हैं, जिनसे श्रद्धालु मन्नत मांगते हैं।

3 नंबर की परिक्रमा कर शोभा यात्रा 3सी ब्लॉक पहुंची जहाँ मधुर भजनों से लाड़ला पवन ने अपने मधुर भजनों से श्री बाला जी का गुणगान कर समा बांध दिया। हनुमान जी के स्वरूप धारण किये युवकों ने ढोल की ताल पर नृत्य ने श्रद्धालुओं के आकर्षित किया तत्पश्चात इनके द्वारा लंका दहन किया।

इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे और विशेष रूप से बच्चे लंका दहन देख बहुत रोमांचित हुए। भाजपा नेता राजीव जेतली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिन्हे समाजसेवी अतुल त्रिखा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अतुल त्रिखा, मनोज नासवा, अमित आहूजा को भी युवा दशहरा क्लब ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर राजीव जेतली ने भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। अतुल त्रिखा ने युवा दशहरा क्लब के सब युवाओं को उनके अथक प्रयासों से पिछले 21 वर्षों के उनकी लगन और मेहनत की सराहना की और अपनी शुभकामनाएं दीं। विशेष आमंत्रित मनोज नासवा, अमित आहूजा, वसु मित्र सत्यार्थी ने युवा दशहरा क्लब को एक शानदार और यादगार एतिहासिक कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी।

इस भव्य लंका दहन कार्यक्रम के आयोजक साहिल खन्ना, सरदार रविंद्र सिंह सोनी, सागर बंसल,गुरजोत सिंह,सरदार सोनू, राजेश कपूर, प्रयांशु कपूर, सरदार अमन सिंह, अतुल त्रिखा, सुमेश भाटिया, विशेष नासवा,निखिल भाटिया, सुधीर गोसाई व अन्य युवा दशहरा क्लब के सदस्यों के देखरेख में सुंदर और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में वसु मित्र सत्यार्थी, सुरेश अरोड़ा, राजू, अशोक मदान, अजय ग्रोवर, महिन्द्र पाल भाटिया, राजेश भाटिया, अजय भाटिया, भारत भुषण, सतीश, संदीप, संजय भाटिया और भारी संख्या में भक्त जन शामिल हुए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page