KhabarNcr

लीज की दुकानों को फ्री होल्ड करने की प्रक्रिया पर हरियाणा व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

फरीदाबाद: 01 जून, आज हरियाणा व्यापार मंडल फरीदाबाद जिला अध्यक्ष राम जुनेजा वह नीरज मिगलानी प्रदेश सचिव प्रधान मेन मार्केट ओल्ड फरीदाबाद की अध्यक्षता में प्रेम खट्टर (बल्लभगढ़ मार्केट )वासुदेव अरोड़ा (7-10 मार्केट) देवेंद्र रतरा (तिकोना पार्क मार्केट) सागर दुआ (बाटा चौक मार्केट) महिंद्र अदलखा (टेंट एसोसिएशन) बलजीत सिंह अरोड़ा (5 नंबर मार्केट) हरी किशन वर्मा (NIT 2) रवि डूडेजा प्रधान सेंटर मार्केट सभी मार्केट प्रधान पूरी टीम बड़खल विधानसभा विधायिका सीमा अश्विनी त्रिखा एवं नगर निगम पार्षद मनोज नासवा के साथ मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार मनोहर लाल खट्टर से लीज की दुकानों को फ्री होल्ड करने की प्रक्रिया पर वार्तालाप कर एवं फरीदाबाद कि व्यापारियों की ओर से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करने का अवसर प्राप्त हुआ
हरियाणा व्यापार मंडल फरीदाबाद जिला की पूरी टीम एवं प्रधान तहे दिल से शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री एवं विधायिका सीमा त्रिखा का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमारी बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया और हमारी मार्केट के बारे में भी बात हुई

You might also like

You cannot copy content of this page