KhabarNcr

हिंदू एकता भगवा रैली का आयोजन धूमधाम से किया गया 

फरीदाबाद:12 अप्रैल, गोरक्षा बजरंग फोर्स द्वारा आयोजित 11 अप्रैल को हिंदू एकता भगवा रैली का आयोजन बड़ी धूमधाम से हुआ जिसमें सभी शहर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद सामाजिक धार्मिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उनका भी तहे दिल से धन्यवाद,

मुख्य रूप से भगवा रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के इस प्रकार नाम है भुवनेश्वर हिंदुस्तानी मनोज शर्मा जोगिंदर गोला पवन राकेश सूर्यवंशी अमन bedwal और अनेक समस्त गो रक्षा बजरंग बजरंग फोर्स की टीम जिन्होंने यह आयोजन रखा और सफल बनाने में अहम भूमिका रही और सभी हिंदू भाइयों का धन्यवाद आभार बिट्टू बजरंगी गौ रक्षा बजरंग फोर्स अध्यक्ष

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page