पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट/फरीदाबाद:
क्रेशर जोन के मजदूरों के नेता काफी संख्या में थे और बच्चे महिलाएं और काफी परिवारों के लोग स्वामी जी की श्रद्धांजलि सभा में उन्होंने यज्ञ में आहुति दी।और आये हुए सभी ने विद्वानों लोगों के विचार को उन्होंने सुना।
आर डी यादव ने बताया कि हम कैसे स्वामी अग्निवेश के साथ यहां पर आया करते थे और मजदूरों लोगों के साथ उनके बच्चों के लिए पढ़ाई के लिए स्कूल जाने के लिए काफी जोर डालते थे। कि अपने बच्चों को स्कूल भेजो।
इसी कड़ी में राजदेव नैष्टीक ने भी अपने विचार रखें स्वामी अग्निवेश के जीवन से हमने बहुत कुछ सीखा है।
मकेन्द्र ने स्वामी अग्निवेश जो नारे मजदूरों के लिए लगाया करते थे। उन्हों नारों से द्वारा वहां का वातावरण गूंजायमान कर दिया।
स्वामी आर्य वेश ने उनके जीवन में के बारे में बताया कि कैसे वह कोलकाता से एक प्रोफेसर के रूप में कार्य करते थे ।और यहां आकर उन्होंने कार्य किया। प्रोफेसर श्यामराव से उन्होंने स्वामी अग्निवेश के नाम से संन्यास लिया। और स्वामी इंद्रवेश के साथ उन्होंने काफी लंबे समय तक साथ में कार्य किया। हरियाणा में स्वामी जी ने शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया। और यहां बंधुआ मजदूरों के लिए फरीदाबाद में सबसे ज्यादा उनके हक़ के लिए काम किया ।
यू एन ओ, जिनेवा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर स्वामी जी की अपनी छाप थी। काफी लंबे समय तक उनको भारत का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ। स्वामी जी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्य नेता के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने बंधुआ मजदूरों हक में बंधुआ मजदूरों के नाम से सुप्रीम कोर्ट में एक कानून बनाया गया।यह एक ऐतिहासिक कार्य किया गया।
स्वामी जी ने बताया शिवपुरी,गुना ,बागेश्वर धाम, जोधपुर में दो स्थानों पर स्मृति में श्रद्धांजलि सभा रखी गई है। कई स्थान पर स्वामी जी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा रखी गई है। अंत में उन्होंने अग्निवेश वेश जी के नारे लगाए
कमाने वाला- आएगा
लुटने वाला -जाएगा
नया जमाना – आएगा
लड़ेंगे – जीतेगें
इन नारों के साथ वातावरण गुंजायमान हो गया।
स्वामी आर्य वेश ने मजदूरों से कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि जब होगी जब आप अपने बच्चों को शिक्षा से दूर नहीं करेंगे उन्हें पढ़ाएंगे उन्हें शिक्षित करेंगे यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
स्वामी आदित्य वेश ने भी स्वामी अग्निवेश की सच्ची श्रद्धांजलि के लिए बच्चों को शिक्षित करने के लिए मजदूरों से आग्रह किया। और उन्होंने मंच संचालन किया तथा कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी लोगों का धन्यवाद किया।