दिनांक 29 अप्रैल शनिवार को युवा संगठन मंच एवं महिला जागरण समिति द्वारा 13वीं विशाल चौकी का आयोजन 3सी-एफ ब्लॉक की मेन रोड पर किया गया। जिसमें जननायक जनता पार्टी के फरीदाबाद जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया अपनी टीम के साथ विशेष रूप से पहुँचें और माता के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।
इस मौके पर उनके साथ प्रदेश प्रधान महासचिव (युवा)-रब्बू पवार, रिंकल भाटिया , परविंदर सिंह , अमर बजाज अरविंद शर्मा व अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे।