KhabarNcr

युवा संगठन मंच एवं महिला जागरण समिति द्वारा आयोजित माता की चौकी पर सैकडो़ लोगों ने की शिरकत

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद:30 अप्रैल,

दिनांक 29 अप्रैल शनिवार को युवा संगठन मंच एवं महिला जागरण समिति द्वारा 13वीं विशाल चौकी का आयोजन 3सी-एफ ब्लॉक की मेन रोड पर किया गया। जिसमें जननायक जनता पार्टी के फरीदाबाद जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया अपनी टीम के साथ विशेष रूप से पहुँचें और माता के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।

इस मौके पर उनके साथ प्रदेश प्रधान महासचिव (युवा)-रब्बू पवार, रिंकल भाटिया , परविंदर सिंह , अमर बजाज अरविंद शर्मा व अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

आप बता दें की हर वर्ष युवा संगठन मंच एवं महिला जागरण समिति द्वारा माता का जागरण व विशाल भंडारे का आयोजन पिछले 15 वर्षों से किया जा रहा है जो 11 जागरण होने के बाद स्थानीय निवासियों द्वारा आग्रह किया गया की अगले वर्ष से माता की चौंकी व भंडारे का आयोजन किया जाए। जिससे युवा संगठन मंच एवं महिला जागरण समिति के सदस्यों ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए माता की विशाल चौंकी करवाने का संकल्प किया। जो 11 जागरण संपूर्ण होने के बाद 13 वीं माता की चौंकी व भंडारे का आयोजन युवा संगठन मंच एवं महिला जागरण समिति व स्थानीय निवासियों के सहयोग से सम्पूर्ण हुआ जिसमे सुनील बाबू ऐंड पार्टी द्वारा महामाई का गुणगान किया गया और सुन्दर सुरीली भजनो से श्रधालुओं का मन मोह लिया।
 
मुख्य आकर्षण —
इस माता की चौंकी के आयोजन में महाबली श्री हनुमान जी की विराट झांकी देखने को मिली जिसमे श्रद्धालुओं को चौंका दिया। 
इसके अलावा श्री कृष्ण के तीन अवतार व  राधा व सखियों के संग झांकियों को लोगो ने खूब सराहा और दर्शक खुद को नाचने से नहीं रोक पाए और जमकर श्री कृष्ण और राधा जी की झांकी पर नाचते दिखाई दिए। 
तत्पश्च्यात माँ काली और शिवशंकर की झांकी बिना पलक झपके देखते रहे।  वहीँ श्री कृष्ण और सुदामा भक्तिमय दोस्ती वाली झांकी देखकर श्रद्धालु अपने आसूं नहीं रोक पाए और इसके बाद माता की आरती में सभी श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामनाएं मांगी।  
 
इसके बाद हर साल की भाँती एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सभी श्रद्धालुओं ने जमीन पर बैठकर आलू , पूरी और हलवे का प्रसाद ग्रहण किया।  
इस कार्यक्रम के आयोजन में विशेष रूप से युवा संगठन मंच एवं महिला जागरण समिति एव स्थानीय निवासियों के अलावा कईं धार्मिक एव सामाजिक संस्थाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई एवं माँ का आशीर्वाद लिया जिसमे विशेष रूप से जजपा जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया एव उनकी टीम , निवर्तमान महापौर सुमन बाला , विधायिका सीमा त्रिखा के देवर अतुल त्रिखा एवं उनकी टीम , एनईआटी तीन एफ ब्लॉक की प्रधान आशा भाटिया व उनकी टीम , पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा , पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा के पुत्र भारत अरोड़ा , राज वोहरा , आर के अरोड़ा , राजकुमार मदान, रजनीश ढिंगरा एव उनकी टीम व समाज के सैकड़ों लोग इस माता की विशाल चौंकी का गवाह बने।
 
युवा संगठन मंच के सदस्यों में राजकुमार बाली , सुन्दर मदान , सुनील कथूरिया , हरीश मुनियाल , इन्द्रसेन वर्मा , विनोद सबरवाल , गामा स्टडी सेंटर , पंकज विरमानी , धर्मपाल मुंजाल , हनी छाबड़ा , चंद्र बवेजा, दिनेश मदान, प्रकाश नासवा व मंच के नितिन कस्तूरिया , अजय वर्मा , मंजीत सिंह , विशाल मेहंदीरत्ता , कृष्ण मेहता , महेश गोठवाल , पंकज अरोड़ा , पंकज पुरी , भूपेंद्र पूरी , कमलेश कुमार , निन्दर , लोकेश शर्मा , यश कुमार , मनोज गोरा , आर्यन अरोड़ा,  प्रिंस अरोड़ा, मनोज गोना व उनकी टीम का विशेष रूप से सहयोग रहा।
 
वहीँ युवा संगठन मंच की बी टीम महिला जागरण समिति के ज्योति वर्मा , ऋतू शर्मा , कविता अरोड़ा , कमलेश मुंजाल , वीना नासवा, ममता अरोड़ा और मंच के कार्यकर्ताओं व स्थानीय निवासियों द्वारा यह संकल्प लिया गया की हर वर्ष की भाँति आगे भी ऐसे ही माता की चौकी का आयोजन किया जाता रहेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page