बसपा ने लखीमपुर खीरी में मृत किसानों के लिए रखा मौन
फरीदाबाद: 07 अक्टूबर, डीएस-4, बामसेफ और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर सहाब कांशीराम के महापरिनिर्वाण दिवस आगामी 9 अक्टूबर को अम्बाला में मनाए जा रहे प्रदेशस्तरीय समारोह में जिला फरीदाबाद से सैकडोंं कार्यकर्ता अम्बाला पहुंचेंगे। उक्त जानकारी बसपा जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने यहां जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से प्रैस को दी। बैठक में जिला जोन प्रभारी सरदार उपकार सिंह, मुन्नीलाल दीपिया, उपाध्यक्ष नन्द किशोर कंडेरे, जोन कॉर्डीनेटर टीकम सिंह, जिला सचिव लक्ष्मण सिंह, रामबीर गौड, गीता, विजय सिंह, संगठन मंत्री नीरज गौतम, कोषाध्यक्ष बृजभूषण कर्दम, एनआईटी अध्यक्ष महावीर सिंह, के.एल. गौतम, विजय पाल, डॉ. रामङ्क्षसह, विजय नम्बरदार, कार्यालय सचिव विपुल गौतम, रमेश कश्यप, प्रेमी सिंह, प्रदीप सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।
समाचार एंव विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 09818926364
चौधरी ने समारोह में जाने के संबंध में जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा फरीदाबाद में 6 विधानसभा हैं। सभी विधानसभा अध्यक्ष और प्रभारियों के नेतृत्व में अपने-अपने वाहन जिनमेें कार और बस शामिल हैं। उनसे सभी कार्यकर्ता सुबह दस बजे तक समाराहे स्थल पर पहुंचने का काम करें। उन्होने बताया इस समारोह में बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय कोर्डीनेटर आकाश आनन्द, राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, दिल्ली-हरियाणा प्रभारी सी.पी. सिंह, हरियाणा-चण्डीगढ प्रभारी रणधीर बैनीवाल, हरियाणा प्रभारी डॉ. श्याम लाल, महेन्द्र कुराड एवं प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट गुरमुख सिंह सहित प्रदेशभर से पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बसपा जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा आने वाला समय बसपा का है, क्योंकि देश की जनता ने कांग्रेस से तंग आकर भाजपा को सत्ता सौंपी थी, मगर भाजपा जुमलों की पार्टी निकली, और सात साल में ही देश को बर्बाद कर दिया। आज जनता मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और गरीबी से बुरी परेशान है। इस अवसर पर लखीम खीरी में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा जीप से कुचलकर मारे गए किसानों की आत्मशांती के लिए दो मिनट का मौन रखा।