तिगांव में राजेश नागर के समर्थन में भारी उल्लास के साथ जुटे लोग
पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद: 30 सितंबर, भाजपा के तिगांव विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक राजेश नागर के समर्थन में तिगांव गांव में भारी उल्लास के साथ जनता जुटी। लोगों ने नागर को एक लाख से ज्यादा वोटों का वादा किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश से पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, उत्तराखंड से पूर्व मंत्री कुंवर प्रणव चैम्पियन, दिल्ली से पूर्व विधायक नसीब सिंह और सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के भाई वीरेंद्र बिधूड़ी ने भी उनके लिए वोट मांगे।
राजेश नागर आज अपने गांव तिगांव में पहुंचे और लोगों से उन्हें जिताकर प्रदेश में तीसरी बार डबल इंजन सरकार बनाने के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में आपकी तिगांव पंचायत को प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ पंचायत का अवॉर्ड मिला है। इससे बड़ा और क्या सबूत चाहिए। हमारे मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं हर समय अपने क्षेत्र के विकास के लिए सोचता और योजना बनाता रहता हूं और उनसे फंड लाता रहता हूं।
नागर ने कहा कि आप लोगों ने पिछले चुनाव में मुझे सबसे ज्यादा वोट देकर जिताया। इस बार सबसे ज्यादा अंतर से वोट देकर जिता दो। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए, अपनी मजबूत आवाज के लिए आपको वोट भी ज्यादा देने होंगे। आपको पता ही है कि उस प्रतिनिधि को हर जगह ज्यादा सुना जाता है जिसके साथ ज्यादा जनसमर्थन होता है। नागर ने कहा कि कांग्रेस तो केवल भाजपा के संकल्प पत्र की नकल कर रही है। लेकिन आपको पता है कि भाजपा ने जो वादा किया, उसे पूरा निभाया है और आगे भी निभायेगी। आज हमारी सरकार में तिगांव के बदलाव देखो। आज हमने सडक़ें बनाई हैं तो विपक्षी भी चुनाव प्रचार कर पा रहे हैं। नागर ने कहा कि तिगांव का हर सदस्य मेरा परिवार है। आप लोग मुझे पांच अक्टूबर को अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा पहुंचा दो, आपके यहां नौ अक्टूबर आचार संहिता हटते ही विकास कार्य दोबारा शुरू हो जाएंगे।
इस अवसर पर तिगांव सरपंच वेद अधाना और सरपंच विक्रम प्रताप नागर ने प्रत्याशी एवं अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में कैप्टन अमरीश अवाना, साध्वी प्राची, सरपंच धर्मवीर हमीरपुर, पार्षद संदीप भाटी, योगेश यादव, सरपंच राजवीर नागर, मंडल अध्यक्ष गिरिराज त्यागी, सिंह राज अधाना ओलंपिक चैंपियन, धीरज त्यागी, राहुल यादव, रतेंद्र त्यागी, राजेश तंवर पूर्व पार्षद, टीकाराम पटेल, विक्की भड़ाना, पूर्व बीडीसी तेज सिंह अधाना, बीडीसी सुखवीर अधाना, पूर्व सरपंच रायपुर अशोक, सतवीर बहादुरपुर, धीर सिंह चंदीला, राधे बाबा अधाना, रमेश पाल सिंह, रामपाल अधाना, विकास सोनी, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष सूरजपाल भूरा, अजब चंदीला, संतराज चंदीला, सरपंच वेदपाल, राजवीर नेता, विजयपाल नागर, ओम दत्त शर्मा, कैप्टन राजकुमार नागर, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट राम गोपाल, कृष्णा, प्रशांत भाटी, बीडीसी जग्गी अधाना, बीडीसी कृष्ण पहलवान, बीडीसी ओम प्रकाश नंबरदार, बीडीसी जय भगवान, बीडीसी सुमित कसाना, मांगेराम महाशय, बीडीसी कुलदीप, भैंसरावली सरपंच मनोज, बीडीसी छत्रपाल मंधावली, सरपंच बृजेश शर्मा, अलीपुर सरपंच सुशील पार्षद, चरण सिंह नेता, भसकोला सरपंच रवि कुमार, अमीपुर सरपंच सुभाष भाटी, बदरोला सरपंच जयविंद्र सरदाना आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।