KhabarNcr

भ्रष्टाचार को मिटाना है, तो पराग शर्मा को लाना है

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद, 18 सितम्बर, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांगेस प्रत्याशी पराग शर्मा ने आज बुधवार को अपने चुनावी प्रचार अभियान के तहत त्रिखा कॉलोनी, सब्जी मंडी, मधु वाटिका, हिमालय सोसाइटी में जनसभा, छोटी अजी कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी और हरि विहार का तूफानी दौरा किया। जगह-जगह लोगों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत कर उन्हें विजयी आर्शीवाद दिया। उन्होंने आज कई चुनावी सभाओं को भी संबोधित किया। वहीं कई जगह डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों से आर्शीवाद भी लिया।

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए यह गर्व और सम्मान का क्षण है, जिस तरह से आप सभी ने मुझे दिल से अपनाया, जो स्नेह और प्रेम आपने मुझपर बरसाया, वह शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि जैसे जनता ने भारत यात्रा में जुड़ कर कांग्रेस पारी को अपना समर्थन दिया उसी प्रकार जनता का विश्वास मुझ पर बढ़ रहा है और कांग्रेस पार्टी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जनता अब युवा जोश पर विश्वास कर रहे हैं क्योंकि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है, और कांग्रेस की सरकार बनते ही बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार व विकास में नंबर वन क्षेत्र बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जुमलेबाजों की सरकार ने बल्लभगढ़ और यहाँ के निवासियों की जिंदगी नो नर्क बना दिया है सिर्फ बड़ी बड़ी बातें जमीनी स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं। अब जनता भी भाजपा सरकार की जुमलेबाजी को समझ गयी है और उन्होंने भी अब पूर्ण बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है। भाजपा पार्टी ने सिर्फ प्रदेश को लूटने का काम किया है और अब फिर से लोगों को झूठे प्रलोभन में फंसाकर सरकार बनाने का सपना देख रही है।

उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में भाजपा पार्टी की सरकार ने बल्लभगढ़ क्षेत्र को सिवाय भ्रष्टाचार, झूठे वायदे और दोगलापन, जाति-धर्म की बात कह लोगों को बांटना और पोर्टलों में ही उलझाकर रखा गया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि भाजपा को वोट की ताकत का अहसास कराकर अंहकार को करारा जवाब दिया जाए। उन्होंने लोगों को आश्वास्त किया कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और अगर लोगों ने उन्हें विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा तो सरकार बनते ही बल्लभगढ़ की सड़को को गड्ढामुक्त करेंगे बदहाल सड़कों को अलविदा कहेंगे और नई गड्ढामुक्त मजबूत सड़कों से हर सफर को सुखद बनाएंगे। बल्लभगढ़ के हर बच्चे के हाथ में किताब, मुफ्त कोचिंग से शिक्षा का संसार सजाएंगे। ताकि पढ़लिख कर वह अपना और अपने परिवार का भविष्य सवांर सके। उन्होंने कहा कि आए दिन कही न कही से महिला पर आत्याचारों की खबरें आती है हम बल्लभगढ़ की महिलाओं को सुरक्षित आँचल, सुरक्षित समाज देकर सशक्त, सुरक्षित समाज की नींव रखेंगे। महिला सुरक्षा पर प्राथमिकता से काम करेंगे। युवाओं को तैयार कर रोजगार के द्वार खोलेंगे, बेरोजगारी को करेंगे दूर। हर व्यक्ति को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएँ देकर निरोगी बनाने का के सपने को साकार करेंगे।

इस अवसर पर पराग शर्मा के पिता पूर्व विधायक योगेश शर्मा ने भी बल्लभगढ़ की जनता से अपील कर कहा की मेरे प्यारे बल्लभगढ़ वासियों, आपने मुझे 1987 में विधायक बनाकर सेवा का मौका दिया था। अपने पूर्ण प्रयास से मैंने आपकी सेवा की। गत 20 वर्षों से जो बदहाली, भ्रष्टाचार, अराजकता, भाई-भतीजावाद और लूट का दौर आपके बल्लभगढ़ में चल रहा है, उसे बताने की आवश्यकता नहीं है, यह सब जग जाहिर है। मैंने जो आपकी सेवा केवल विधायक होकर की थी, उसका दसवां अंश भी इस सरकार में संसदीय सचिव व कैबिनेट मंत्री का पद पाकर नहीं कर पाए। उल्टा, मेरे प्राणों से प्यारे बल्लभगढ़ की जनता को इतना सस्ता कर दिया गया कि यह किसी से छुपा नहीं है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page