वारदात में शामिल 3 आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार कर 21 हजार रुपए बरामद कर लिए गए है।
फरीदाबाद- 27 अप्रैल, डीसीपी क्राइम नरेन्द्र कादियान के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी क्राइम ब्रांचो को दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी इंस्पेक्टर रविन्द्र की टीम ने पैट्रोल पम्प लूट के मामले में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी नितिन स्थाई रुप से उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर के गांव बिघापुर का रहने वाला है तथा अस्थाई रुप से आरोपी हरियाणा के दादरी जिले के गांव बडपुरा में रहता है। आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर रेड कर उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर के गांव बडपुरा से काबू कर फरीदाबाद लाया गया है। आरोपी को पहले भी पकड़ने के लिए कई बार उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई स्थानो पर रेड की गई है। आरोपी ने 03 मई 2020 को पेट्रोल पम्प मेनेजर के साथी सेलमेन सलीम व शाजिद के साथ पेट्रोल पम्प से करीब शाम 7 बजे शाम गाड़ी अल्टो से देसी कट्टा को 122000 रुपये लूट ने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी सी.सी.टी.वी कैमरा की डी.वी.आर मशीन निकालकर अपने साथ ले गए थे। वारदात का मुकदमा थाना छायंसा में दर्ज कर आरोपी कियो की तलाश शुरु कर दी थी। आरोपी पवन को वर्ष 2020 में गिरफ्तार कर 10000/-रु बरामद कर लिए गए थे। आरोपी सतीश को वर्ष 2021 में गिरफ्तार कर 6000/- रुपए और देसी कटटा और गाड़ी अल्टो बरामद कर ली गई है।
समाचार एंव विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9818926364 या मेल करें [email protected]
गिरफ्तार आरोपी नितिन को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ और बरामदगी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी नितिन