फरीदाबाद: (पंकज अरोड़ा) 15 अगस्त, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फरीदाबाद की बढखल विधानसभा के अंतर्गत एनआईटी 3 सी आरडब्ल्यूए के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस का त्यौहार हर्षोल्लास और तिरंगा फहराकर मनाया गया। आरडब्ल्यूए प्रधान सतीश फागना ने खबरेंNCR संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 76वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन 75वाँ अमृत महोत्सव के रूप में आज सामुदायिक केन्द्र के प्रांगण में किया गया। अत: आज के स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में ब्लॉक के निवासियों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें ब्लॉक के वरिष्ठ नागरिक गण, नौजवान साथी, बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे। इस वर्ष भी इस खास दिवस को एक उत्सव की तरह मनाया ।और उन महान हस्तियों को याद किया जिन्होंने भारत माता की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
सर्वप्रथम ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान गाया गया। उसके उपरांत ब्लॉक के वरिष्ठ नागरिक गणों को फूल माला से सम्मानित किया गया और देश की सेना में कार्यरत रहे कैप्टन मधुसूदन, जे एस मुंजाल, सरदार मोहन सिंह, सरदार ओंकार सिंह को विशेष रूप से स्मृति चिन्ह देकर फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया गया और ब्लॉक के बच्चों द्वारा अलग-अलग अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । वंही आरडब्ल्यूए महासचिव महिन्द्र पाल भाटिया ने कहा कि बच्चों ने इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए और कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया गया। इसके उपरांत हमारे ब्लॉक में हमारे ब्लॉक को श्रेष्ठ बनाने में सहयोग कर रहे। पार्क के सभी माली, चौकीदार और सफाई कर्मी को पुरस्कृत किया गया। इसके उपरांत कई गणमान्य वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें। और ब्लॉक के आरडब्लूए के कार्यों की प्रशंसा भी की ।और कहां आरडब्लूए अपना हर क्षेत्र में अपना कर्तव्य पूर्ण रूप से निभा रही है। और अपना कार्य सही ढंग से कर रही है। आज के इस कार्यक्रम में सफल बनाने में सतीश बवेजा ,आलोक शर्मा, संदीप तनेजा, यशपाल बंगारी जी, सरदार जगप्रीत सिंह जी, महेंद्र भाटिया, अनंत महल, विनोद ग्रोवर, धर्मपाल मुंजाल, अमरजीत सोनी, गोविंद विरमानी, संजीव भल्ला, कुलदीप राजू , विनोद भाटिया, अशोक चुग, अरुण गुप्ता, रमेश मदान, अशोक मदान,जीतू, पवन लाडला और हमारे अंकल गुरदास अनेजा का बहुत सहयोग रहा और वह सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हैं। प्रधान सतीश फागना ने कहा कि मैं आशा करता हूं आप सभी ऐसे ही प्रत्येक कार्यक्रम में अपने सहयोग की पूर्ण आहुति देते रहेंगे।
धन्यवाद
आपका सेवक
*सतीश फागना*
*एवम समस्त कार्यकारिणी*
आरडब्ल्यूए 3 C ब्लॉक FBD