KhabarNcr

इनरव्हील फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन द्वारा डाक्टर्स डे पर नेत्रहीन जोडे का विवाह कराया

फरीदाबाद: 01 जुलाई, डाक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर इनरव्हील फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन क्लब द्वारा गीता मंदिर सेक्टर 15 में एक नेत्रहीन जोड़े का विवाह कराया गया जिसमें इस जोड़े को एक फ्रिज, डबल बेड, वॉशिंग मशीन, मिक्सी, रसोई की जरूरत का सारा सामान, कपड़े व दो महीने का राशन प्रदान किया गया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष संदीपिका वशिष्ठ ने कहा इनरव्हील इंडस्ट्रियल टाउन आने वाले समय में इस तरह के और भी विवाह कराएंगी। मंदिर में इस जोड़े के द्वारा फलदार वृक्ष के पौधे भी लगाए गए। इस कार्यक्रम में क्लब की पूर्व प्रधान साधना गुप्ता ने सर्वोदय हॉस्पिटल के साथ मिलकर मधुमेह, बी पी, एनीमिया चेकअप कैंप भी लगाया जिसमें सभी की फ्री जांच की गई। इस कार्यक्रम में डॉक्टर्स की टीम द्वारा मैमोग्राफी चेकअप के फ्री कूपन भी दिए गए। इस अवसर पर क्लब की प्रधान सनदीपिका वशिष्ठ, आई पी पी मंजू बंसल, इंटरनेशनल इनरव्हील पूर्व प्रधान मिन्ना कपूर, उपप्रधान मीनू गुप्ता, क्लब सचिव अज्जू महाना, कोषाध्यक्ष पूजा जैन आई एस ओ मनीता सिंगला एडिटर नैन्सी बब्बर, डॉ अंजलि जैन , मुक्ति अग्रवाल, संजना गर्ग व क्लब के अन्य सदस्य विशेष रूप से मजूद थे।

You might also like

Comments are closed.